बड़े परिवार को चाहिए बड़ा साथी, इसलिए 14 सीटों वाली ये शानदार सवारी…कीमत मात्र…

Force Traveller 3350 Super में आपके परिवार के 13 से 14 लोग आराम से सफर कर सकते हैं. ये 9, 12, 13 या 14 सीटर वैन है जिसे Force Motors द्वारा निर्मित किया जाता है. यह भारत में सबसे लोकप्रिय वैन में से एक है और इसका उपयोग व्यवसायों, परिवारों और व्यक्तिगत उपयोग के लिए किया जाता है.

By Abhishek Anand | March 9, 2024 3:02 PM
an image

Force Traveller 3350 Super: भारत में परिवार का स्वरूप बेहद खूबसूरत होता है, इसकी खास बात है कि भारतीय परिवार एक साथ मिल-जुल कर रहने में विश्वास करता है जिसे हम संयुक्त परिवार या ज्वॉइंट फैमली कहते हैं, मगर जब इसी ज्वॉइंट फैमली को एक साथ बाहर घूमने जाने की बात आती है तो परिवार टूट जाता है, क्योंकि एक कार में सिर्फ 5 से 7 लोग ही सवार हो सकते हैं अगर परिवार के सदस्यों की संख्या इससे ज्यादा है तो ऐसे वक्त में काफी मायूसी होती है. मगर अब एक सस्ती, बड़ी और बेहतरीन सवारी उन बड़े परिवारों का इंतजार कर रही है जो एक साथ बाहर घूमना चाहते हैं …जी हां हम बात कर रहे हैं Force Traveller 3350 Super की.

Also Read: Car Safety Rating के बारे में जानना हो, तो समझना होगा कार क्रैश टेस्ट का पूरा प्रोसेस!

Force Traveller 3350 Super की सीटींग

Force Traveller 3350 Super में आपके परिवार के 13 से 14 लोग आराम से सफर कर सकते हैं. ये 9, 12, 13 या 14 सीटर वैन है जिसे Force Motors द्वारा निर्मित किया जाता है. यह भारत में सबसे लोकप्रिय वैन में से एक है और इसका उपयोग व्यवसायों, परिवारों और व्यक्तिगत उपयोग के लिए किया जाता है.

Force Traveller 3350 Super इंजन

Force Traveller 3350 Super में एक 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 140 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

Also Read: कभी नहीं कटेगा ओवर स्पीड का चालान! बस आपको करना होगा ये काम…

Force Traveller 3350 Super माइलेज

Force Traveller 3350 Super की अधिकतम गति 140 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 15 सेकंड में पकड़ सकती है. कार की ईंधन दक्षता 12 किमी/लीटर है.

Force Traveller 3350 Super प्राइस

Force Traveller 3350 Super महज 10 लाख रुपये से शुरू होती है और 20 लाख रूपये तक जाती है. ये अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती वैन होने का दावा करती है.

Also Read: कितने स्मार्ट हैं आप, बताएगी आपकी कार….कार के कलर से हो जाता आपका IQ टेस्ट!

Exit mobile version