यात्री वाहनों की बिक्री में भारी उछाल, जुलाई में बिकी 3,50,149 गाड़ियां

जुलाई, 2022 में विनिर्माताओं द्वारा डीलरों को 3,41,370 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गई थी. सियाम के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री घटकर 12,82,054 इकाई रह गई. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 2.57 प्रतिशत बढ़कर 3,50,149 इकाई हो गई.

By Abhishek Anand | August 10, 2023 5:42 PM

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 2.57 प्रतिशत बढ़कर 3,50,149 इकाई हो गई. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

जुलाई, 2022 में विनिर्माताओं द्वारा डीलरों को 3,41,370 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गई

जुलाई, 2022 में विनिर्माताओं द्वारा डीलरों को 3,41,370 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गई थी. सियाम के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री घटकर 12,82,054 इकाई रह गई. जुलाई, 2022 में यह 13,81,303 इकाई रही थी. मोटरसाइकिल बिक्री 8,70,028 इकाई से घटकर 8,17,206 इकाई रह गई. स्कूटर बिक्री भी 4,79,159 इकाई से 4,28,640 इकाई पर आ गई. इस दौरान तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 56,034 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 31,324 इकाई थी.

सियाम ने कहा कि सभी श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री 16,40,727 इकाइयां रही

सियाम ने कहा कि सभी श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री 16,40,727 इकाइयां रही, जबकि जुलाई 2022 में यह आंकड़ा 17,06,545 इकाई था. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर हमें उम्मीद है कि सकारात्मक आर्थिक माहौल, बेहतर मानसून और आगामी त्योहारों के मद्देनजर वाहन उद्योग को समर्थन मिलेगा.’’

जुलाई, 2023 में यात्री वाहनों की बिक्री इस महीने की सर्वाधिक रही

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘ जुलाई, 2023 में यात्री वाहनों की बिक्री इस महीने की सर्वाधिक रही है. हालांकि, इसमें जुलाई 2022 की तुलना में 2.57 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई.’

Also Read: Explainer: पेट्रोल पंपों पर होने वाली धोखाधड़ी से कैसे बचें? कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स

Next Article

Exit mobile version