Bigg Boss 14, Grand Premier, Date, Timings, Live Streaming : बिग बॉस सीजन 14 का आगाज आज (3 अक्टूबर) को कलर्स चैनल पर होगा. ‘बिग बॉस’ फैन्स के लिए बस कुछ ही घंटे का इंतजार बाकी है. रात नौ बजे सलमान खान इस सीजन के कंटेस्टेंट्स से पर्दा उठाएंगे. कोरोना के बीच हो रहे इस शो में कई नयी चीजें देखने को मिलने वाली हैं. आइए जानें कब और कहां देख सकते हैं यह शो-
बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर शनिवार तीन अक्टूबर को रात नौ बजे से शुरू होगा. वीकडेज पर शो का प्रसारण रात 10.30 बजे से रात 11.30 बजे तक होगा. शनिवार और रविवार को वीकेंड का वार रात नौ से दस बजे तक होगा. किसी वजह से अगर आप ‘बिग बॉस’ का कोई एपिसोड रात में मिस कर देते हैं तो अगले दिन दोपहर 2 बजे और देर रात 12 बजे देख सकते हैं. ग्रैंड प्रीमियर और रोजाना के एपिसोड आप कलर्स टीवी पर देख सकते हैं. इसके अलावा वूट ऐप पर भी इस शो को देख सकते हैं. बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 तीन महीने यानी जनवरी तक चलेगा.
We love them all! 😍 What about you, #AsliFans?#BB14OnVoot #BiggBoss14 #BiggBoss2020 #Voot pic.twitter.com/e802MQyThY
— Voot (@justvoot) October 3, 2020
Jio TV App
बिग बॉस 14 लाइव देखने के आप जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपको बिग बॉस लाइव देखने को मिलेगा. लेकिन जियो टीवी ऐप डाउनलोड करने के लिए या तो आपके पास जियो का नंबर होना जरूरी है या फिर आप किसी और के जियो के नंबर से भी ऐप डाउनलोड कर के लॉगइन कर सकते हैं, बशर्ते वो यूजर खुद पहले से ही अपने नंबर से जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल न कर रहा हो. बिग बॉस देखने लिए जियो टीवी ऐप डाउनलोड कीजिए, उसमें लॉगइन कीजिए और फिर कलर्स चैनल सेलेक्ट कर के उस पर लाइव बिग बॉस देखें.
Ghar mein jaane se pehle hi kya ex-contestants @sidharth_shukla aur @GAUAHAR_KHAN mein ho gayi hai ladaayi? 😱#BB14 TONIGHT at 9 PM.
Catch #BiggBoss14 before TV on @vootselect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss2020 @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/KMf37tAjXI— ColorsTV (@ColorsTV) October 3, 2020
Voot Select पर अनकट वीडियो
इस बार दर्शक ‘बिग बॉस 14’ कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होने से पहले Voot Select पर इसे देख सकते हैं. इसके लिए वूट सेलेक्ट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. एपिसोड टेलिकास्ट होने से पहले Voot.com पर भी देखा जा सकता है. वहीं, टेलिकास्ट के बाद अगले दिन एपिसोड वूट पर फ्री में देखा जा सकता है.
Voot पर देखें लाइव ऑनलाइन
बिग बॉस सीजन 14 के अनकट वीडियो आप वूट के ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा शो के अनसीन अनदेखा मूमेंट्स और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के वीडियोज भी आप वूट ऐप पर देख सकते हैं. इस सीजन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए भी आप वूट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार शो और एलिमिनेशन के नियम में बदलाव किया जाएगा.
Aapne diye jawaab, ab aap hi ki awaaz par karenge ghar ki sair aaj! Presenting to you, the brand new #BiggBoss2020 house! 🤩#BB14 Grand Premiere, kal raat 9 baje, sirf #Colors par.
Streaming partner @VootSelect.#BiggBoss #BiggBoss14@BeingSalmanKhan @PlayMPL @OmungKumar pic.twitter.com/g8L8LaofVG— ColorsTV (@ColorsTV) October 2, 2020
ऐसा होगा बिग बॉस का घर
बिग बॉस के घर के अंदर इस बार कंटेस्टेंट्स को कई सुविधाएं मिलेंगी. बिग बॉस के अंदर इस बार घरवाले एक मॉल, मिनी थिएटर, पार्लर, स्पा, जकूजी का मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा, घर के अंदर इस बार एक रेस्त्रां भी होगा.
ये पार्टिसिपेंट्स आ सकते हैं नजर
बिग बॉस मेकर्स ने अपने सारे पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन फिर भी इस सीजन में जान कुमार सानू, राधे मां, पवित्रा पूनिया, निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य, निशांत मल्कानी और ऐजाज खान के नाम कन्फर्म बताये जा रहे हैं. वहीं, रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के नजर आने की बात भी सामने आ रही है.
Also Read: आइए जरा करीब से देखें विश्व के सबसे बड़े रियलिटी शो Bigg Boss 14 का घर, आज से होने जा रहा शो का आगाज