19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन 6 तरीकों से बढ़ाएं बाइक की माइलेज, पैसों की होगी बचत

Bike Mileage Tips अगर आपकी बाइक का माइलेज कम दे रहा है तो परेशान नहीं हो.हम यहां पर आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपनाकर आप अपनी बाइक की माइलेज बढ़ा सकते है. इसके साथ ही इन टिप्स की मदद से आपकी बाइक भी मेंटेन रहेगी। आइए जानते है इसके बारे मे.

Bike Mileage Tips: bike की माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ आसान और प्रभावी तरीके हैं जो आपके पैसे की बचत करने में मदद कर सकते है.इन सुझावों का पालन करके आप अपनी बाइक की माइलेज में सुधार कर सकते हैं और पैसे की बचत कर सकते है.नियमित रखरखाव और सावधानी से चलाने से आप लंबे समय तक माइलेज का लाभ उठा सकते है.यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं.

टायरों का रखे ध्यान

स्कूटर या बाइक का माइलेज बढ़ाने के लिए उसके टायर में सही एयर प्रेशर का होना बहुत जरूरी होता है इसलिए नियमित रूप से टायरों का दबाव जांचें और उन्हें सही दबाव पर रखे इससे घर्षण कम होता है और माइलेज बढ़ता है. सही एयर प्रेशर होने से न केवल आपकी बाइक के टायरों की उम्र बढ़ेगी बल्कि आपकी बाइक का परफॉर्मेंस और माइलेज में भी सुधार देखने को मिलेगा 

 इंजन का रखे ध्यान

 स्कूटर या बाइक का माइलेज बढ़ाने के लिए समय समय पर सर्विसिंग करवाना जरुरी होता है इसलिए नियमित रूप से तेल और फिल्टर बदलें. इससे इंजन की दक्षता बढ़ती है और माइलेज में सुधार होता है।इससे ईंधन की खपत काम होती है और आपकी बाइक के माइलेज में सुधर होता है 

स्पीड का रखे ध्यान

स्कूटर या बाइक को अधिक गति से चलाने पर  माइलेज कम होता है.जब इंजन अपने optimum zone में घूम रहा होता तो एक एक्सलेटर कम या ज्यादा धीरे-धीरे करे क्योकि बहुत जल्दी-जल्दी अपशिफ्ट करने पर इसका माइलेज पर निगेटिव असर होगा और इंजन भी बिगड़ सकता है.अधिकतम गति सीमा का पालन करें और गति को नियंत्रित रखें.

ब्रेक का सही इस्तेमाल

 स्कूटर या बाइक में ब्रेक लगाते समय ब्रेक धीरे-धीरे दबाएं और अचानक से ब्रेक न लगाए.और बाइक चलते समय हलकी ब्रेक लगाकर नहीं रखे इससे इंजन पर दवाव पड़ता है, इससे घर्षण कम होगा और माइलेज में सुधार होगा 

बोझ कम रखे

आपको बाइक चलाने के दौरान उसके इंजन पर ज्यादा बोझ को डालने से बचना चाहिए.अनावश्यक बोझ को हटाकर माइलेज में सुधार किया जा सकता है.अपने सामान को कम करके या बाइक पर सवारी न करके माइलेज बढ़ाया जा सकता है.क्योकि आप जितना ज्यादा इंजन पर जोर देंगे उतना ज्यादा फ्यूल इस्तेमाल होगा. 

Also Read:Car Tips: बारिश में करना चाहते हैं कार की सवारी, इन 5 तरीकों से पहले कर लें तैयारी, नहीं तो होगी परेशानी

ईंधन की गुणवत्ता की रखे ध्यान

अगर आप अच्छी क्वालिटी वाले फ्यूल का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको सही माइलेज नहीं मिलेगा। अच्छी गुणवत्ता वाले ईंधन से इंजन की दक्षता बढ़ती है और माइलेज में सुधार होता है।वहीं, अच्छी क्वालिटी वाला फ्यूल आपके इंजन की आयु बढ़ाने के साथ ही माइलेज भी बढ़िया देता है।गुणवत्तापूर्ण ईंधन का उपयोग करना महत्वपूर्ण है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें