10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yezdi की Adventure 2024 क्या Royal Enfield Himalayan 450 को देगी टक्कर?

Royal Enfield Himalayan में 449 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 40 बीएचपी और 45 एनएम उत्पन्न करता है. यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी लैस है. वहीं Yezdi Adventure 2024 में एक संशोधित 334cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 19 bhp और 29.9 Nm टॉर्क पैदा करता है.

Adventure Bikes in India: अगर आप एडवेंचर बाइकिंग (Adventure Biking) के शौकीन हैं तो आपके पास एक ऑफ-रोडिंग बाइक (Off-Roading Bike) जरूर होनी चाहिए. Off-Roading Bikes किसी भी सड़क पर आसानी से चलने के लिए डिजाइन की जाती है. Yezdi Adventure 2024 हाल में लॉन्च हुई जो एक ऑफ-रोडिंग बाइक है जिसका मुकाबला Royal Enfield Himalayan 450 से है जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Off-Roading Bike है, आइए जानते हैं इन दोनों एडवेंचर बाइक के बारें. में.

Yezdi Adventure 2024 Vs Royal Enfield Himalayan 450: स्पेक्स

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 449 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 40 बीएचपी और 45 एनएम उत्पन्न करता है. यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी लैस है. वहीं एडवेंचर में एक संशोधित 334cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 19 bhp और 29.9 Nm टॉर्क पैदा करता है. यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.

Yakuza Karishma EV: छोटे परिवार की बड़ी आशा, बाइक से भी कम कीमत पर ले आयें घर

Yezdi Adventure 2024 Vs Royal Enfield Himalayan 450: हार्डवेयर

दोनों मोटरसाइकिलों में पीछे की तरफ़ प्री-लोड एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर है. ब्रेकिंग ड्यूटी आगे और पीछे दोनों तरफ़ डिस्क ब्रेक द्वारा की जाती है. इसमें डुअल-चैनल ABS है जिसे स्विच किया जा सकता है. एडवेंचर टूरर होने के कारण, दोनों मोटरसाइकिलों में लॉन्ग-ट्रेवल सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है. हालाँकि, हिमालयन में आगे की तरफ शोवा से ज़्यादा फाइन अपसाइड-डाउन फोर्क का इस्तेमाल किया गया है, जबकि एडवेंचर में टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं.

BMW M 1000 RR भारत की सबसे महंगी बाइक, कीमत 55 लाख!

Yezdi Adventure 2024 Vs Royal Enfield Himalayan 450: डिज़ाइन

दोनों बाइक्स में एक खास एडवेंचर टूरर डिज़ाइन है जिसमें आगे की तरफ़ एक बड़ा फ्यूल टैंक, एक विंडस्क्रीन, एक चौड़ा और लंबा हैंडलबार और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट है. हालाँकि, अब हिमालयन ज़्यादा आधुनिक दिखती है जबकि एडवेंचर में थोड़ा रेट्रो डिज़ाइन है.

Yezdi Adventure 2024 Vs Royal Enfield Himalayan 450: फीचर्स

हिमालयन में TFT स्क्रीन है जो गूगल मैप्स और कई अन्य जानकारी दिखा सकती है. इसमें राइड-बाय-वायर भी है, इसलिए इसमें दो राइडिंग मोड हैं, साथ ही स्विचेबल ABS और USB चार्जर और एडजस्टेबल सीट हाइट भी है. वहीं फीचर्स के मामले में, एडवेंचर में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और USB चार्जर भी है. राइडर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के एंगल को भी एडजस्ट कर सकता है.

2024 Yezdi Adventure Vs Royal Enfield Himalayan 450: कीमत

Royal Enfield Himalayan 450 की कीमत जहां 2.85 लाख से 2.98 लाख के बीच है. वहीं Yezdi Adventure 2024 की कीमत 2.10 लाख से 2.20 लाख के बीच है. ये एक्स-शो-रूम प्राइस है.

Tata Curvv EV खरीदने पहले जान लें ये बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें