समंदर से नहाकर निकले Ampere के दो भाई! नाम Nexus EX और ST
Ampere Nexus Electric Scooter: एम्पीयर नेक्सस ई-स्कूटर में 3 किलोवॉट का एलएफपी बैटरी पैक दिया गया है. इस बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर 136 किलोमीटर तक का माइलेज देगा.
Ampere Nexus Electric Scooter: बैटरी से चलने वाली गाड़ी बनाने वाली कंपनी एम्पीयर व्हीकल ने भारतीय बाजार में नेक्सस मॉडल के दो नए स्कूटर ईएक्स और एसटी को लॉन्च कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू कर दी थी और 15 मई से डिलीवरी भी शुरू कर देगी. नेक्सस इस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी का पहला प्रीमयम स्कूटर है.
खांटी देसी हैं नेक्सस ईएक्स और एसटी बंधु
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर एनएक्सजी का प्रोडक्शन मॉडल है. इसे 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. कंपनी का दावा है कि उसने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में बनाया है. डिजाइनिंग से लेकर इसका प्रोडक्शन तक भारत में ही किया गया है. साथ ही कंपनी ने बताया कि ये स्कूटर इनोवेशन को होस्ट करने वाला पूरा पैकेज बन गया है. इस स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. ई-स्कूटर में एल्युमीनियम ग्रैब हैंडल के लगे हैं. साथ ही, इसमें बैठने के लिए एक बहुत बड़ी सीट दी गई है.
एम्पीयर नेक्सस ई-स्कूटर का बैटरी पैक
एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 किलोवॉट का एलएफपी बैटरी पैक दिया गया है. इस बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर 136 किलोमीटर तक का माइलेज देगा. इसके साथ ही, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी के साथ दी गई पीएमएस मोटर 4.42 बीएचपी की अधिकतम पावर देती है. वहीं, इसका पीक आउटपुट 4 किलोवाट या 5.3 बीएचपी होगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइड मोड ईको, सिटी, पावर और लिम्प होम दिए गए हैं. इसके साथ ही, इस स्कूटर में रिवर्स मोड भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 93 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड देता है.
एम्पीयर नेक्सस ई-स्कूटर की कीमत
एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ईएक्स वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपये है. वहीं, इसके एसटी वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये है. ये एम्पीयर नेक्सस के स्कूटरों की शुरुआती कीमत है. शुरुआती टाइम ओवर होने के बाद इन स्कूटरों की कीमत में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी इसके बाद ईएक्स वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये और एसटी वेरिएंट की कीमत 1.30 लाख रुपये हो जाएगी.