बाइक चोर भी खा जाएंगे चकमा, अगर आपने लगवा लिया यह Device

Anti Theft Device: ऑटोफाई यूनिवर्सल एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम में मोशन सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है. यह सिस्टम आपकी गाड़ी को लॉक कर देता है.

By KumarVishwat Sen | March 9, 2024 5:25 PM
an image

Anti Theft Device: आजकल बाइक चोरों की नजर एडवांस्ड फीचर्स से लैस मोटरसाइकिलों पर अधिक टिकी हुई रहती है. वे पलक झपकते ही महंगी से महंगी मोटरसाइकिलों पर हाथ साफ कर देते हैं और फिर बाइक के मालिक हाथ मलते रह जाते हैं. गाड़ियों की चोरी को रोकने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां अब मोटरसाइकिलों को चोरी होने से बचाने के लिए एंटी थेफ्ट डिवाइस और बाइक एंटी थेफ्ट गजट तैयार रही हैं, जो आपकी चोरों को चकमा देते हुए बाइक को न केवल चोरी होने से बचाते हैं, बल्कि गाड़ी को छूते ही अलार्म भी बज उठता है. बाजार में इनकी कीमत भी काफी कम है. आइए, इनके बारे में जानते हैं.

Anti Theft Device: ऑटोस्टार्क

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार में ऑटोस्टार्क मोटरसाइकिल सात-आठ सौ रुपये में मिल जाते हैं. इस सिस्टम की खासियत यह है कि मोटरसाइकिल में इसे लगा देने से चोरों के हाथ लगाने के बाद बाइक के इग्निशन को बंद करने के साथ पावर सप्लाई रोक देता है. इससे चोर इसे आसानी से लेकर भाग नहीं सकते.

Anti Theft Device: एंड्रॉयड मोटरसाइकिल

इस सिस्टम को बाइक में लगा देने के बाद अगर कोई व्यक्ति आपकी गाड़ी को चुराने की कोशिश करता है, तो आपकी मोटरसाइकिल से सायरन की आवाज निकलने लगती है. इस सिस्टम के साथ ग्राहकों को रिमोट भी दिया जाता है, जिससे वे अपनी मोटरसाइकिल को लॉक भी कर सकते हैं.

Anti Theft Device: ऑटोफाई यूनिवर्सल एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम

ऑटोफाई यूनिवर्सल एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम में मोशन सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है. मोटरसाइकिल में इस सिस्टम को लगाने के बाद कोई व्यक्ति आपकी बाइक को छूने का प्रयास करता है, तो यह सिस्टम आपकी गाड़ी को लॉक कर देता है. इसके बाद अपने आप सायरन बज उठता है. इतना ही नहीं, अगर कोई व्यक्ति आपकी गाड़ी पर हाथ साफ कर भी लेता है, तो आपको उसके लोकेशन का पता चलता रहेगा.

Anti Theft Device: एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम अलार्म

यह सिस्टम काफी सेंसेटिव होता है. बाइक को लॉक कर देने के बाद अगर कोई व्यक्ति उसके साथ छेड़छाड़ करता है, तो मोटरसाइकिल अलार्म बजाने लगती है. इसके बाद आपकी गाड़ी चोरी होने से बच जाती है.

Also Read: स्मॉल फैमिली की मिनी फॉर्च्यूनर है ये Toyota SUV Car, दमदार इंजन और रेंज भरपूर

Anti Theft Device: ऑटो पावर्स बाइक सिक्योरिटी एंड अलार्म सिस्टम

बाजार में यह सिस्टम गीयर्ड और नन गेट टू व्हीलर्स के लिए मिलता है. इस सिस्टम की खासियत है कि बाइक चोरी होने की स्थिति में आपकी बाइक से सौ से भी अधिक किस्म की आवाजें निकलनी शुरू हो जाती हैं. इससे गाड़ी के मालिक को पता चल जाता है कि उसकी बाइक पर कोई हाथ साफ कर रहा है. इसके साथ ही, अगर आपको यह शक हो जाए कि कोई आपकी बाइक को चोरी के मकसद से हाथ लगा रहा है, तो आप उसे रिमोट से लॉक भी कर सकते हैं.

Also Read: टाटा नैनो से भी छोटी है Yakuza Karishma, हीरो करिज्मा से भी कम दाम

Exit mobile version