11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ather Rizta: मात्र 999 में घर ला सकते हैं फैमिली स्कूटर, प्री-बुकिंग शुरू

Ather Rizta Family E-Scooter:एथर रिज्टा में सेगमेंट-फर्स्ट एंटी-स्किड की सुविधा दिए जाने की उम्मीद है. कंपनी मॉडल में एबीएस या इससे भी बेहतर ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल कर सकती है.

Ather Rizta Family E-Scooter: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रिट्जा को 6 अप्रैल 2024 को बाजार में लॉन्च कर सकती है. इससे पहले उसने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. एथर एनर्जी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस फैमिली स्कूटर को मात्र 999 रुपये भुगतान करके बुक कराया जा सकता है. यह फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की बिल्कुल नई पेशकश है और फैमिली यूज को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है. कंपनी की ओर से अभी हाल ही में इसका एक टीजर भी जारी किया गया है.

एथर रिज्टा ई-स्कूटर की खासियत

कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर के अनुसार, एथर रिज्टा में सेगमेंट-फर्स्ट एंटी-स्किड की सुविधा दिए जाने की उम्मीद है. कंपनी मॉडल में एबीएस या इससे भी बेहतर ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल कर सकती है. कंपनी की ओर से किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की वॉटर-वेडिंग क्षमता, बैटरी सुरक्षा और बड़ी सीट और सीट के नीचे बूट स्पेस को भी दिखाया गया है. इसमें कम्फर्ट और रूमीनेस इसकी सबसे बड़ी यूएसपी होगी. वहीं, इसमें पिछले स्कूटरों के मुकाबले बड़ा फुटस्टेप दिया जा सकता है.

एथर रिज्टा ई-स्कूटर के फीचर्स

एथर रिज्टा ई-स्कूटर फीचर के मामले में काफी एडवांस होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एथर एनर्जी अपन पिछले स्कूटरों के मुकाबले कई फीचर्स को पहली बार पेश करेगी. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कई कनेक्टेड तकनीक के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मल्टीपल राइडिंग मोड, फास्ट चार्जिंग और भी बहुत कुछ देखने की उम्मीद है.

Also Read: Car Care: फुल स्पीड रनिंग कार में टायर की हवा कैसे करेंगे चेक? पढ़ें रिपोर्ट

एथर रिज्टा ई-स्कूटर की प्राइस और मुकाबला

एथर एनर्जी के रिज्टा ई-स्कूटर को बाजार में आने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब एस और होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला हो सकता है. जहां तक इसकी कीमत की बात है, तो बाजार में आने के बाद इसकी प्राइस 1.40 लाख रुपये होने की उम्मीद है. 6 अप्रैल 2024 को अनवील किए जाने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है.

Also Read: महाराष्ट्र के इस Hill Station पर कार ले जाने की मनाही है, जानें क्यों?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें