17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Chetak 3201 का स्पेशल एडीशन लॉन्च, सिर्फ Amazon पर होगी बिक्री

Bajaj Chetak 3201 स्पेशल एडीशन अनोखे ब्रुकलिन ब्लैक कलर (Brooklyn Black Colour) स्कीम में पेश किया गया है. प्रीमियम एडीशन पर निर्मित, चेतक 3201 अपनी मजबूत स्टील बॉडी और IP67 Water Resistance Rating को बरकरार रखता है

Bajaj Chetak 3201: Bajaj Auto ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter), चेतक 3201 (Chetak 3201) का स्पेशल एडीशन Amazon पर एक्सक्लूसिवली लॉन्च किया है. कीमत 1.29 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है और यह पूरे अगस्त में एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर उपलब्ध रहेगी.

Also Read: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV पर बंपर डिस्काउंट, 25,000 तक की कर सकते बचत

Bajaj Chetak 3201: ब्रुकलिन ब्लैक कलर

Bajaj Chetak 3201 स्पेशल एडीशन अनोखे ब्रुकलिन ब्लैक कलर (Brooklyn Black Colour) स्कीम में पेश किया गया है. प्रीमियम एडीशन पर निर्मित, चेतक 3201 अपनी मजबूत स्टील बॉडी और IP67 Water Resistance Rating को बरकरार रखता है. यह एक बार चार्ज करने पर 136 किमी की दावा की गई रेंज और 73 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति प्रदान करता है.

Also Read: G-Wagon को देख भूल जाएंगे Mahindra की Thar!

Bajaj Chetak 3201: फीचर्स

Chetak 3201 स्पेशल एडिशन की प्रमुख विशेषताओं में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक रंगीन TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक ऑटो हैज़र्ड लाइट फ़ंक्शन शामिल हैं. यह लॉन्च बजाज ऑटो और Amazon के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी को चिह्नित करता है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ऑनलाइन बिक्री में अग्रणी है. ग्राहक अब आसानी से चेतक 3201 को ऑनलाइन खरीद सकते हैं, आगे के दस्तावेज़ीकरण के लिए डीलरशिप सहायता के साथ.

Bajaj Chetak 3201: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS)

इसके अलावा, बजाज की चेतक रेंज, जिसमें प्रीमियम, अर्बन (3202) और नया स्पेशल एडिशन शामिल है, को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) के तहत मंजूरी मिल गई है. कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना में भी भागीदार है. इस खास एडीशन के साथ, बजाज का लक्ष्य इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करना है, साथ ही ग्राहकों को एक विशिष्ट और सुविधा संपन्न विकल्प प्रदान करना है.

Also Read: भारत में बनेंगी सौ प्रतिशत इथेनॉल बेस्ड कारें, Nitin Gadkari का बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें