Bajaj Freedom 125 CNG दस टन के ट्रक से भी ज्यादा मजबूत, देखें क्रैश टेस्ट का वीडियो

Bajaj Freedom 125 की सीट के नीचे CNG टैंक है पहली नजर में ख्याल ये आता है कि अगर ये टैंक ब्लास्ट कर गई तो क्या होगा? मगर बजाज ने इस बात को बेहद गंभीरता से लेते हुए बाइक की सेफ्टी काफी मजबूत रखी है.

By Abhishek Anand | July 6, 2024 11:13 AM

Bajaj ने दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च कर दी है जिसे Bajaj Freedom 125 CNG के नाम दिया गया है. अपने अंदर कई खासियत समेटे ये बाइक पिछले तीन दिनों से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोर रही है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/cng-bike.mp4

Bajaj Freedom 125 CNG का एक क्रैश टेस्ट कंपनी ने जारी किया है जिसमें कई तरह से टक्कर होने के बावजूद भी बाइक के अंदर मौजूद सीएनजी टैंक नहीं फटती है भले ही बाइक के ऊपर से हजार किलो का ट्रक ही क्यों ना गुजर जाए, मतलब ये कि सेफ्टी के मामले में भी Bajaj Freedom 125 CNG अच्छे नंबर हासिल करती है.

Also Read: Maruti की इस शानदार ऑफ-रोडर SUV पर 2.5 लाख तक का डिस्काउंट

Bajaj Freedom 125 की सीट के नीचे CNG टैंक है पहली नजर में ख्याल ये आता है कि अगर ये टैंक ब्लास्ट कर गई तो क्या होगा? मगर बजाज ने इस बात को बेहद गंभीरता से लेते हुए बाइक की सेफ्टी काफी मजबूत रखी है. सीएनजी टैंक को एक मजबूत ट्रेलिस फ्रेम के अंदर रखा गया है और साथ ही एक अतिरिक्त टैंक शील्ड के साथ सुरक्षित किया गया है। सीएनजी टैंक खुद पीईएसओ (पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन) द्वारा प्रमाणित है, इस तरह यह सरकारी सुरक्षा मानकों को पूरा करती है.

वहीं बजाज की इस सीएनजी बाइक में मात्र 2 किलो सीएनजी भरी जा सकती है मगर यकीन मानिए ये दो किलो सीएनजी 200km का माइलेज देगी इसके साथ ही इसमें 2 लीटर पेट्रोल भी भरी जा सकती है और कंपनी का दावा है कि पेट्रोल मोड में ये बाइक 65km का माइलेज देगी.

Also Read: Budget 2024: सरकार से ऑटो इंडस्ट्री की उम्मीदें, Fame-3 समेत इन मुद्दों पर निगाहें

Next Article

Exit mobile version