20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Freedom 125 CNG: खरीदने से पहले इन 5 बातों को जानना है बेहद जरूरी

Bajaj Freedom 125 CNG की सबसे खास बात ये है कि ये बाइक सीएनजी से चलती है, मगर इसके क्या फायदे हैं ये भी जानना बेहद जरूरी है. आज हम आपको पांच पॉइंट्स में Freedom 125 CNG की खासियत बताएंगे.

Bajaj Freedom 125 CNG दुनिया की पहली CNG बाइक है. इससे पहले कभी किसी ने बाइक में सीएनजी के का कॉन्सेप्ट नहीं देखा था, यही वजह है कि किफायती होने के बावजूद लोग इस बाइक को खरीदने में एक बार सोच रहे हैं ऐसा ही कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ था जब शुरुआती दौर में उन्हें लॉन्च किया गया था. आज हम आपको Bajaj Freedom 125 CNG के 5 ऐसे फायदे के बारे में बताने वाले जिन्हें जानकर आप भी झट से इस बाइक को खरीदने का मन बना लेंगे.

Bajaj Freedom 125 CNG: बेहतरीन माइलेज और किफायती

Bajaj Freedom 125 CNG पेट्रोल बाइक की तुलना में 3 गुना ज़्यादा माइलेज देती है. ये बाइक एक किलो सीएनजी में 102 किलोमीटर चल सकती है. इस बाइक में 2 किलो का सीएनजी टैंक है साथ ही इसमें 2 लीटर का एक फ्यूल टैंक है और कंपनी पेट्रोल मोड में 65 से ज्यादा माइलेज का दावा करती है. वहीं बात करें तो सीएनजी की तो ये पेट्रोल ले मुकाबले काफी सस्ती है.

Also Read: Tata Curvv EV: भारत की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक कार, 7 अगस्त मारेगी शानदार एंट्री

Bajaj Freedom 125 CNG: पर्यावरण के लिए बेहतर

सीएनजी बाइक होने की वजह से Bajaj Freedom 125 बहुत कम प्रदूषण करती है. ये बाइक बेहद कम CO2, NOx और HC उत्सर्जित करती है, जिस वजह से ये सीएनजी बाइक पर्यावरण के बेहद अनुकूल है, और भारत जैसे देश जहां प्रदूषण एक बड़ी समस्या है वहां कारगर साबित हो सकता है.

Bajaj Freedom 125 CNG: लो मेंटनेंस, हाई परफॉर्मेंस

Bajaj Freedom 125 CNG का मेंटनेस कॉस्ट बेहद कम है जिसकी वजह सीएनजी इंजन में कम घर्षण का होना है जिस वजह से पार्ट्स में घिसाव और टूट-फूट की समस्या कम होती है. ये बाइक पेट्रोल बाइक के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ है.

Bajaj Freedom 125 CNG: सुरक्षा के दृष्टि से अव्वल

जैसा की Bajaj Freedom 125 CNG के लॉन्चिंग के दौरान जारी वीडियो में देखा गया की इस बाइक के सीट के नीचे एक सीएनजी टैंक है और उस पर से ट्रक भी गुजर जाने के बाद भी सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुई. ये बाइक 15 से ज्यादा क्रैश से गुजरी है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से इस पर सवालिया निशान नहीं लग सकता.

Bajaj Freedom 125 CNG: सरकार इस बाइक पर सब्सिडी दे सकती है

जैसा की अन्य सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार की तरफ सब्सिडी दी जाती है वैसे ही Bajaj Freedom 125 CNG पर सरकार सब्सिडी दे सकती है. अगर सरकार फ़ेम-3 योजना के तहत Freedom 125 CNG पर सीएनजी देती है, तो इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी.

Also Read: Thar ROXX के नाम से जानी जाएगी 5-डोर वाली महिंद्रा थार, 15 अगस्त को होगी धमाकेदार एंट्री

Bajaj Freedom 125 CNG, 1kg सीएनजी में कितना माइलेज देती है?

ये बाइक एक किलो सीएनजी में 102 किलोमीटर चल सकती है. इस बाइक में 2 किलो का सीएनजी टैंक है साथ ही इसमें 2 लीटर का एक फ्यूल टैंक है और कंपनी पेट्रोल मोड में 65 से ज्यादा माइलेज का दावा करती है.

देखें वीडियो:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें