14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Freedom 125 CNG के लॉन्च होते ही सीएनजी से जुड़ी कई गलतफहमियां दूर हुईं

सीएनजी वाहन अपेक्षाकृत लोकप्रिय हैं, जिससे कई कार निर्माता सीएनजी विकल्प को सीधे अपने वाहनों में ही शामिल कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आम लोगों में सीएनजी तकनीक को लेकर कुछ मिथक बने हुए हैं.

Bajaj Freedom 125 CNG: भारत में बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है. बजाज सीएनजी बाइक दुनिया की पहली ऐसी दोपहिया मॉडल है जो डुअल-फ्यूल विकल्प का इस्तेमाल करती है, यानी ये पेट्रोल और कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस दोनों पर चल सकती है. भले ही ये दुनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल है, लेकिन कारों में सीएनजी तकनीक तो एक दशक से भी ज्यादा समय से मौजूद है.

सीएनजी वाहन अपेक्षाकृत लोकप्रिय हैं, जिससे कई कार निर्माता सीएनजी विकल्प को सीधे अपने वाहनों में ही शामिल कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आम लोगों में सीएनजी तकनीक को लेकर कुछ मिथक बने हुए हैं.

Electric Car Under 10 lakh: ये 5 इलेक्ट्रिक कारें हैं सबसे किफायती

क्या सीएनजी वाहन सुरक्षित हैं?

यह एक आम डर है कि गाड़ी में सीएनजी सिलेंडर जोड़ने से धमाके का खतरा बढ़ सकता है, लेकिन ये गलत है. किसी ब्रांड या अधिकृत डीलरशिप द्वारा लगाया गया सीएनजी किट उतना ही सुरक्षित है जितना कोई और फ्यूल सोर्स. सीएनजी किट को कड़े परीक्षणों के बाद ही मंजूरी मिलती है और ये बहुत ज्यादा गर्म या ठंडे मौसम में भी काम कर सकते हैं. गाड़ी के मालिक को बस इतना ध्यान रखना होता है कि सीएनजी किट की नियमित रूप से जांच कराई जाए, जिसे आम तौर पर कुछ सालों में एक बार कराना होता है.

क्या सीएनजी में बदबू आती है?

प्राकृतिक गैस रंगहीन और गंधहीन होती है. इसलिए इस बात की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं कि आपकी कार या बाइक में से बदबू आएगी. हालांकि, कभी-कभी सीएनजी में जानबूझकर एक रसायन मिलाया जाता है जिससे तेज गंध आए. लेकिन ये गंध केवल तभी आती है जब गाड़ी में सीएनजी लीक होती है. ये एक एहतियाती उपाय है.

क्या सीएनजी इंजन की परफॉर्मेंस को प्रभावित करती है?

पहले के समय सीएनजी किट लगवाने का मतलब गाड़ी की परफॉर्मेंस में काफी कमी आ जाना होता था. अब ऐसा नहीं है. भले ही सीएनजी इस्तेमाल करने पर गाड़ी चलाने के अनुभव में थोड़ा बहुत फर्क पड़ सकता है, लेकिन रोज़मर्रा के इस्तेमाल में ये फर्क लगभग न के बराबर होता है.

Bajaj Freedom 125 CNG दस टन के ट्रक से भी ज्यादा मजबूत, देखें क्रैश टेस्ट का वीडियो

क्या सीएनजी सिलेंडर बूट स्पेस घटाता है?

बजाज फ्रीडम मॉडल पर ये भले ही लागू न हो, लेकिन ये बात सच है कि कार की बूट में सीएनजी सिलेंडर लगवाने से सामान रखने की जगह काफी कम हो जाती है. लेकिन टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों ने कारगो स्पेस का ज्यादातर हिस्सा इस्तेमाल करने का जुगाड़ निकाला है. कंपनी की ट्विन-सिलेंडर तकनीक में दो छोटे सिलेंडरों को साथ में लगाया जाता है और ऊपर कारगो बेड दिया जाता है. इससे सामान को सुरक्षित रूप से रखा जा सकता है.

क्या सीएनजी किट लगवाने से वारंटी और इंश्योरेंस पर असर पड़ता है?

हां, नई गाड़ियों में भी आफ्टर-मार्केट सीएनजी किट लगवाने से वारंटी की कुछ शर्तें खत्म हो सकती हैं. लेकिन ये बात उन गाड़ियों पर लागू नहीं होती जिनमें सीएनजी किट पहले से ही लगी आती है. ऐसी गाड़ियों में सीएनजी किट पर भी अलग से वारंटी मिलती है. जहां तक इंश्योरेंस की बात है, तो सीएनजी गाड़ी के लिए आम गाड़ी के मुकाबले थोड़ा ज्यादा प्रीमियम देना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें