20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Freedom 125 CNG Vs Pulsar 125: दोनों बाइक में बेहतर कौन?

Bajaj ने हाल ही में दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom 125 लॉन्च की है ये बाइक पेट्रोल से भी चलती ऐसे में Bajaj Pulasr 125 खरीदने की चाह रखने वाले दोनों बाइक के बारे में जानना चाहिए.

Bajaj Freedom 125 CNG Vs Pulsar 125: CNG टू-व्हीलर सेगमेंट में Bajaj ने Freedom 125 CNG बना कर बाजी मार ली है. Freedom 125 एक कम्यूट बाइक है जो सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चलती है. फिलहाल इसका कोई मुकाबला नहीं है बावजूद इसके 125सीसी सेगमेंट में बजाज की ही Pulsar 125 से इसकी तुलना की जाए तो क्या नतीजा निकलता है, आइए जानते हैं.

Bajaj Freedom 125 CNG Vs Bajaj Pulsar 125: इंजन और माइलेज

Freedom 125 CNG और पेट्रोल दोनों पर चलती है। इस बाइक में 2 किलोग्राम CNG और 2 पेट्रोल भराया जा सकता है. फ्रीडम 125 का आउटपुट 9.3 bhp और 9.7 Nm का टॉर्क है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ARAI के अनुसार, यह मोटरसाइकिल पेट्रोल में औसतन 101 km/kg और 65 kmpl का माइलेज देती है। बजाज का दावा है कि यह CNG मोड में लगभग 200 किलोमीटर और पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर की दूरी तय करता है।

वहीं Pulsar 125 में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 11.8PS और 10.8Nm का पावर देता है और 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। बाइक में 11.5 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है, जिसमें OBD-2 कंप्लेंट मॉडल इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के बजाय फ्यूल इंजेक्टर से लैस है. ये बाइक 50 से 55 किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज देने का दावा करती है.

Also Read: Car Tips: कार की माइलेज को बढ़ाना है तो अपनाएं ये 5 टिप्स, कम तेल लंबी दूरी करेंगे तय

Bajaj Freedom 125 CNG Vs Bajaj Pulsar 125: डायमेंशन और फीचर

फ्रीडम एक लंबी मोटरसाइकिल है क्योंकि यह 1340mm व्हीलबेस पर आधारित है। यह एक लंबी मोटरसाइकिल है क्योंकि सीट की ऊंचाई 825 mm और सीट की लंबाई 785 mm है। फ्रीडम 125 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें NG04 ड्रम से शुरू होता है जिसमें आगे 130 mm ड्रम ब्रेक और पीछे 110 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। मिड-वेरिएंट, NG04 ड्रम LED, ब्रेक से समान है, लेकिन पीछे की तरफ़ 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। टॉप मॉडल, NG04 डिस्क LED, 240 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ़ 130 mm ड्रम से लैस है। यह LCD डिजिटल डिस्प्ले के साथ स्टैन्डर्ड आता है, जबकि टॉप मॉडल आपके मोबाइल फ़ोन को पेयर करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ भी आता है।

बजाज पल्सर 125 सिंगल-पीस सीट और स्प्लिट-सीट दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें डबल-क्रेडल फ्रेम पर बनी, बजाज पल्सर 125 में एक सस्पेंशन सिस्टम होता है जिसमें एक टेलीस्कोपिक फोर्क और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ जुड़वां गैस-चार्ज्ड शॉक अवशोषक होते हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी को 240 मिमी फ्रंट डिस्क और 130 मिमी रियर ड्रम द्वारा संभाला जाता है, जिसे सीबीएस द्वारा मानक के रूप में बढ़ाया जाता है। 11.5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ, पल्सर 125 का वजन स्प्लिट सीट वेरिएंट पर 142 किलोग्राम (कर्ब) और सिंगल पीस सीट वेरिएंट पर 140 किलोग्राम (कर्ब) है।

Bajaj Freedom 125 CNG Vs Bajaj Pulsar 125: प्राइस

अगर प्राइस की बात करें तो Freedom 125 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जनकी कीमत 95,000 से शुरू होकर 1,10,000 (एक्स -शोरूम) जाती है. वहीं पल्सर 125 के दो वेरिएंट हैं जिनमें कई रंग विकल्प हैं। नियोन सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत 81,414 रुपये है और यह तीन रंग विकल्पों (ब्लैक सोलर रेड, प्यूटर ग्रे और ब्लैक सिल्वर) में उपलब्ध है। दूसरी ओर, सिंगल-पीस सीट वाला कार्बन फाइबर वेरिएंट 92,883 रुपये ( एक्स-शोरूम) में आता है.

Also Read: हाइवे से कितनी दूरी पर बनाना चाहिए मकान या दुकान? जानें क्या हैं सरकारी निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें