Bajaj Freedom 125 में 2 किलोग्राम से अधिक का सीएनजी टैंक क्यों नहीं दिया गया? जानिए वजह 

Bajaj Freedom 125:Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को 5 जुलाई को लॉन्च किया गया था इसमें 2 किलोग्राम सीएनजी और 2 लीटर पेट्रोल का फ्यूल टैंक दिया गया है.आखिरकार बाइक में सिर्फ 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक क्यों दिया गया है. इसके बारे में बजाज ऑटो लिमिटेड ने बताया है.आइए जानके हैं कि Freedom सीएनजी टैंक 2 किलोग्राम का क्यों है.

By Ranjay | July 14, 2024 7:40 AM

Bajaj Freedom 125: बजाज ने दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom 125 को 5 जुलाई को लॉन्च किया था.इस बाइक में 2 किलो का सीएनजी टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है.कंपनी ने बाइक में 2 किलो का सीएनजी टैंक क्यों दिया है, इसका खुलासा कर दिया है.तो आइए जानते हैं कि Freedom 125 बाइक में 2 किलोग्राम से ज्यादा का सीएनजी टैंक क्यों नहीं है.

पेट्रोल से चलनी वाली 125cc वाली बाइक में आमतौर पर 10-11 लीटर की फ्यूल टैंक दिया होता है.लेकिन बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक में ऐसा नहीं है.इसमें कुल 2 किलोग्राम सीएनजी और 2 लीटर पेट्रोल का फ्यूल टैंक दिया गया है.वही कंपनी का दावा है कि उनकी यह बाइक एक किलो सीएनजी में 102 किमी की रेंज और एक लीटर पेट्रोल में 65 किमी की रेंज देती है.वहीं, इसकी कुल रेंज 330 किलोमीटर है.

CNG टैंक 2 किलोग्राम का क्यों है?

इसको लेकर कंपनी का कहना है कि सीट के नीचे रखे सीएनजी टैंक को देखने से इसके बड़े आकार के बारे पता चलता है.और इसका कारण यह भी है कि 2 किलोग्राम से अधिक का सीएनजी टैंक लगाने की आवश्यकता नहीं है इसका टैंक का वजन 16 किलोग्राम है, जो इंजन के बाद बाइक का दूसरा सबसे भारी पार्ट है.इस टैंक को भरने के बाद इसका वजन 18 किलोग्राम हो जाता है.वहीं, यह ड्यूटी सीएनजी टैंक और सहायक सुरक्षा उपकरणों के साथ, बजाज फ्रीडम 125 का कर्ब वेट 149 किलोग्राम है.जो पेट्रोल से चलने वाली 125cc बाइक की तुलना में काफी भारी है.बजाज ने सुरक्षा और दूरी के मामले में बहुत ध्यान में रखा है.

राइड डायनेमिक्स पर असर पड़ता

कंपनी की तरफ से बताया गया कि अगर Freedom 125 में सीएनजी टैंक ज्यादा कैपेसिटी दिया जाता तो बाइक की राइड डायनेमिक्स पर असर पड़ता और साथ ही बाइक की वजन भी बढ़ जाती जिसके कारण फ्यूल एफिशिएंसी भी कम हो सकती थी

Also Read: Tata Punch iCNG vs Hyundai Exter CNG आपके लिए कौन सा बेहतर,देखें फीचर्स और कीमत

2 किलो ज्यादा का टैंक लगाने पर कीमत पर असर पड़ती

CNG + पेट्रोल सेटअप को किसी भी बाइक में लगाना काफी महंगा होता है,और अगर बड़ा टैंक जोड़ा जाता तो राइडर की सेफ्टी में दिक्कत आ सकती थी और इसमें नए पार्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ता जो की बाइक की कीमत बढ़ा देती,वहीं, कंपनी 1 लाख रुपये से भी कम कीमत में इसे लाना चाहती थी, इसलिए बाइक में 2 किलोग्राम से ज्यादा का CNG टैंक नहीं दिया गया है.


Next Article

Exit mobile version