12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj की सबसे पावरफुल बाइक Pulsar 400 का इंतजार खत्म, इस डेट को हो रही है लॉन्च

Bajaj Pulsar 400 बजाज की सबसे पावरफुल होगी जिसका इंतजार बाइक लवर्स को लंबे समय है. प्लसर बजाज की सबसे सफल बाइक में से एक है, उम्मीद है की Pulsar 400 भी लॉन्च के साथ ही कामयाबी के झंडे गाड़ेगा.

अब इंतजार खत्म होने को है क्योंकी बजाज की सबसे दमदार प्लसर लॉन्च होने का संकेत मिल रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बजाज आगामी 3 मई को बजाज प्लसर 400 लॉन्च कर सकती है, जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. आपको बताएं की आज से 23 साल पहले बजाज ने पहली प्लसर लॉन्च हुई थी.

Also Read: Xiaomi SU7 की बुकिंग शुरू होने के साथ ही Tesla का खेल खत्म!

Bajaj Pulsar 400 डिजाइन

Bajaj Pulsar 400 के डिजाइन के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, ना ही कोई अपाई शॉट देखने को मिला है मगर ये अंदाजा लगाया जा रहा है प्लसर 400 का बॉडी फ्रेम NS200 लिया जा सकता है, बाइक में डूअल डिस्क ब्रेक हो सकता जिनमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होगा.

Also Read: BMW वाली चोर पड़ गई चक्कर में!

Bajaj Pulsar 400 इंजन

Bajaj Pulsar 400 में डोमिनार 400 के इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो कि पिछली पीढ़ी के केटीएम 390 ड्यूक के इंजन ब्लॉक पर आधारित है. यह एक 373 सीसी का इंजन है जिसे बजाज ने केटीएम द्वारा पसंद किए जाने वाले हाई-रेविंग इंजन के बजाय अधिक टिकाऊ बनाने के लिए व्यापक रूप से दोबारा बनाया है.

डोमिनार 400 में, इंजन 8,800 rpm पर 39 bhp और 6,500 rpm पर 35 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. 390 Duke में, इंजन 9,000 rpm पर 42.9 bhp और 7,000 rpm पर 37 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता था. यह इंजन स्लिप-और-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता था.

Bajaj CNG Bike

नई पल्सर के अलावा, बजाज सीएनजी से चलने वाली एक मोटरसाइकिल पर भी काम कर रही है. इसके सीटी या प्लेटिना प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है और यह पहली बार होगा जब सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल का उत्पादन होगा. सीएनबीसी टीवी18 के अनुसार, यह मोटरसाइकिल जून 2024 में लॉन्च होगी.

Also Read: PM Modi के काफिले से 3 बख्तरबंद गाड़ियां आउट, जानें क्या है वजह?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें