11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजाज पल्सर एनएस 400 की डिटेल हुई लीक, 3 मई को होगी लॉन्च

Bajaj Pulsar NS400: आने वाली बजाज पल्सर एनएस400 नई फ्लैगशिप मोटरसाइकिल होगी, जिसमें कंपनी की किसी भी मोटरसाइकिल पर सबसे बड़ी क्षमता वाला इंजन होगा और यह अब तक का सबसे फास्ट इंजन भी होगा.

Bajaj Pulsar NS400: भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की पॉपुलर बाइक पल्सर एनएस400 की डिटेल लीक हो गई है. कंपनी इसे 3 मई 2024 को बाजार में लॉन्च करेगी. बताया जा रहा है कि इसका इंजन काफी फास्ट और पावरफुल होगा. इसके साथ ही, कंपनी इसमें कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ेगी. फिलहाल, भाारतीय सड़कों पर इसकी टेस्टिंग चल रही है. इससे पहले कंपनी ने इसका टीजर भी जारी किया है.

बजाज पल्सर एनएस400 का इंजन

बजाज ऑटो ने सोशल मीडिया पर अब तक की सबसे बड़ी पल्सर का पहला टीजर जारी किया है. आने वाली बजाज पल्सर एनएस400 नई फ्लैगशिप मोटरसाइकिल होगी, जिसमें कंपनी की किसी भी मोटरसाइकिल पर सबसे बड़ी क्षमता वाला इंजन होगा और यह अब तक का सबसे फास्ट इंजन भी होगा. कंपनी की ओर से जारी किए गए वीडियो टीजर में नई बजाज पल्सर एनएस400 के टायर हगर की झलक मिलती है. इसके साथ ही, बाइक की तेज स्पीड का भी संकेत मिलता है. नई पेशकश में केटीएम के साथ सह-विकसित नव-विकसित 399 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है, जो केटीएम 390 ड्यूक को पावर देता है. हालांकि, यह एक री-ट्यून इंजन हो सकता है, जो चलने की लागत कम रखने के लिए केटीएम के मुकाबले थोड़ा कम पावर और टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने पर 40 बीएचपी की पावर और 35-37 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की उम्मीद है.

टोयोटा की Leader बनकर आ गई फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन ओवरलैंड को कड़ी चुनौती

बजाज पल्सर एनएस400 के फीचर्स

अब अगर बजाज पल्सर एनएस400 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल भी देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा, इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर, 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी मिल सकते हैं.

बजाज पल्सर एनएस400 की प्राइस और मुकाबला

अनुमान यह लगाया जा रहा है कि बाजार में आने के बाद बजाज पल्सर एनएस400 की एक्स शोरूम प्राइस 2 लाख रुपये से कम हो सकती है. हालांकि, 350-400 सीसी सेगमेंट इसका मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400, केटीएम 390 ड्यूक, हीरो मावरिक 440 और हार्ले-डेविडसन एक्स440 होगा.

बजाज पल्सर एनएस400 कब लॉन्च होगी?

बजाज पल्सर एनएस400 को 3 मई 2024 को बाजार में लॉन्च करने की योजना है।

इस बाइक का इंजन कितना पावरफुल होगा?

पल्सर एनएस400 में 399 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा, जो 40 बीएचपी की पावर और 35-37 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की उम्मीद है।

बजाज पल्सर एनएस400 में कौन-कौन से फीचर्स होंगे?

इसमें असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, डुअल-चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

बजाज पल्सर एनएस400 की संभावित कीमत क्या होगी?

इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 2 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है।

बजाज पल्सर एनएस400 का मुकाबला किन बाइकों से होगा?

यह बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400, केटीएम 390 ड्यूक, हीरो मावरिक 440 और हार्ले-डेविडसन एक्स440 जैसी बाइकों से प्रतिस्पर्धा करेगी।

हाईवे पर लेन से भटकने नहीं देगी महिंद्रा थार 5-डोर, एडीएएस टेक्नोलॉजी से हो गई लैस

फोर्ड की ये कार नहीं बवंडर है! टोयोटा फॉर्च्यूनर से चैलेंज देने फिर आ रही है भारत

Driving License: लर्निंग के बाद कितने दिनों में बन जाएगा पक्का लाइसेंस, जानें क्या कहता है नियम?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें