9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj की बिक्री में 25 प्रतिशत का इजाफा, जल्द CNG बाइक लाने की तैयारी

Bajaj Auto के सेल्स में खासी वृद्धि के आंकड़ें सामने आए हैं. मार्च में बजाज ऑटो की बिक्री में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. मार्च 2024 में कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) 18 प्रतिशत बढ़कर 2,20,393 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,86,522 इकाइयां बेची गई थीं.

Bajaj ऑटो लिमिटेड की थोक बिक्री में मार्च में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिसमें 3,65,904 इकाइयों का निर्यात भी शामिल है. कंपनी के एक बयान के अनुसार 2023 में 2,91,567 दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन बेचे थे. मार्च 2024 में कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) 18 प्रतिशत बढ़कर 2,20,393 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,86,522 इकाइयां बेची गई थीं.

Also Read: KIA Carens 7-सीटर फेसलिफ्ट के फीचर्स का नहीं है कोई तोड़, जानें क्या है खास?

कुल निर्यात 39 प्रतिशत बढ़ा

समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 1,45,511 इकाई रहा, जो मार्च 2023 में 1,05,045 इकाई था.कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 4,350,933 इकाइयों की थोक बिक्री की. यह वित्त वर्ष 2022-23 में बेची गई 3,927,857 इकाइयों से 11 प्रतिशत अधिक है.

बजाज बहुत जल्द CNG बाइक लाने जा रही है

बजाज बहुत जल्द CNG बाइक लाने जा रही है जो इसके सेल्स में और भी इजाफा करेगा. Bajaj ने इसे लेकर अबतक ये खुलासा नहीं किया है कि ये CNG बाइक कितने सीसी की होगी. मगर सूत्रों के मुताबिक ये बाइक 100cc से 160cc तक हो सकती है. बजाज की सीएनजी बाइक को लेकर मार्केट में काफी चर्चा है, निश्चित ही बजाज की ये बाइक मील का पत्थर साबित हो सकती है.

बाइक सेगमेंट में बजाज एक बहुत बड़ा नाम है. बात अगर माइलेज वाली बाइक्स की करें तो बजाज प्लेटिना और CT100 का कोइ मुकाबला नहीं और उम्मीद जताई जा रही है की बजाज की आने वाली सीएनजी बाइक की रेंज बेहतरीन होने के साथ-साथ इसकी कीमत भी कम होगी.

Also Read: Force Traveller एक कंप्लीट फैमिली वैन, कीमत मात्र 10 लाख…14 लोग करते हैं सफर

CNG बाइक कैसे काम करती है?

बात करें अगर CNG बाइक कि तो, सीएनजी बाइक में पेट्रोल इंजन की जगह सीएनजी इंजन होता है. सीएनजी इंजन में, पेट्रोल के बजाय, Compressed Natural Gas का उपयोग किया जाता है. यह गैस एक टैंक में जमा होती है, जो बाइक के फ्रेम में लगी होती है.

Also Read: Car Care Tips: इस वजह आपकी कार देती ज्यादा धुआं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें