Bike Tips: बाइक के Fule Tank में पानी चला जाए तो क्या हैं उपाय?

जैसा की हम सब जानते हैं कि पेट्रोल और पानी घुलनशील नहीं होते ऐसे में जब बाइक के फ्यूल टैंक में पानी जाता है तो इंजन में भी पेट्रोल की जगह पानी चला जाता है जिससे इंजन में खराबी आने और उसके सीज होने की समस्या बनी रहती है.

By Abhishek Anand | July 26, 2024 2:22 PM

Bike Tips: बारिश के मौसम में बाइक के फ्यूल टैंक में पानी जाने का खतरा हमेशा बना रहता, और ये एक बेहद आम और विकट समस्या है. एक बार अगर बाइक की फ्यूल टैंक में पानी चली जाए तो इससे बड़ा नुकसान भी हो सकता है. यहां तक की बाइक का इंजन भी सीज हो सकता है.

Fule Tank में पानी जाने से क्या नुकसान होगा?

जैसा की हम सब जानते हैं कि पेट्रोल और पानी घुलनशील नहीं होते ऐसे में जब बाइक के फ्यूल टैंक में पानी जाता है तो इंजन में भी पेट्रोल की जगह पानी चला जाता है जिससे इंजन में खराबी आने और उसके सीज होने की समस्या बनी रहती है.

पेट्रोल टैंक में पानी जाने से आपकी बाइक का फ्यूल फ़िल्टर खराब हो सकता है, जिससे पेट्रोल का फ्लो कम हो जाएगा. इसके अलावा पेट्रोल टैंक में पानी जाने से बाइक की माइलेज भी कम हो जाती है और इंजन का परफॉर्मेंस खराब हो जाता है.

Also Read: मात्र 5.49 लाख रुपये लॉन्च हुई Maruti की ये कार, एक से बढ़कर एक फीचर्स मौजूद

Fule Tank में पानी जाने के बाद की हैं उपाय?

अगर आपकी बाइक के फ्यूल टैंक में पानी चला गया है तो उसे स्टार्ट ना करें. जितनी जल्दी हो सके बाइक मैकेनिक को बुलाएं और टैंक में मौजूद सारे पेट्रोल को बाहर निकाल दें. इससे टैंक में मौजूद पानी भी बाहर निकल जाएगा. अगर टैंक में पेट्रोल के साथ पानी है और आप इस स्थिति में बाइक को चलाएंगे तो आपको और भी ज्यादा नुकसान होगा.

फ्यूल टैंक खाली करने के बाद टैंक के सफाई अच्छी तरह से करवाएं, चेक करें की कोई छेद या लीकेज तो नहीं. फ्यूल फिल्टर को भी बदल दें, क्योंकि हो सकता है कि पानी के कारण फ्यूल फिल्टर जाम हो गया हो. इसके बाद ही नया पेट्रोल टैंक में डालें.

Also Read: इन दो National Highway पर शुरू होगी GPS आधारित टोल कलेक्शन, नितिन गडकरी का बयान

Next Article

Exit mobile version