25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bike Tips: डिस्क और ड्रम ब्रेक वाली मोटरसाइकिलों में बेहतर कौन, कैसे करें सलेक्ट?

Bike Tips: जब आप मोटरसाइकिल या कार खरीदने जाते हैं, तो ब्रेकिंग सिस्टम को समझना बेहद जरूरी होता है. जब हम मोटरसाइकिलों के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करते हैं, तो इनमें दो तरह के ब्रेक दिए जाते हैं. इनमें डिस्क और ड्रम ब्रेक शामिल हैं.

Bike Tips: दोपहिया वाहनों में मोटरसाइकिल सबसे पसंदीदा गाड़ी है. बाजार में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिलें उपलब्ध है. इनके फीचर्स, इंजन, लुक और डिजाइन इन्हें मजबूत और बेहतरीन बनाते हैं. लेकिन, किसी भी गाड़ी को चलाने के लिए ब्रेक सबसे जरूरी घटकों में से एक है. जब हम मोटरसाइकिलों के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करते हैं, तो इनमें दो तरह के ब्रेक दिए जाते हैं. इनमें डिस्क और ड्रम ब्रेक शामिल हैं. अब सवाल यह पैदा होता है कि आखिर डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक में अंतर क्या है? ये दोनों ब्रेक किस तरह से काम करते हैं और डिस्क और ड्रम ब्रेक वाली मोटरसाइकिलों में कौन बेहतर होती है? डिस्क ब्रेक वाली मोटरसाइकिल खरीदनी चाहिए या फिर ड्रम ब्रेक वाली. इसका सलेक्शन कैसे करेंगे? आइए, इन सवालों का जवाब विस्तार से जानते हैं.

ड्रम ब्रेक क्या है और कैसे करता है काम?

गाड़ियों के ब्रेकिंग सिस्टम में ड्रम ब्रेक पारंपरिक ब्रेक है. इसे मोटरसाइकिलों और छोटी कारों में इस्तेमाल किया जाता है. ड्रम ब्रेक में मेन कंपोनेंट के तौर पर ब्रेक शू का प्रयोग किया जाता है. इस ब्रेक शू को मोटरसाइकिलों और छोटी कारों के पहियों के पास एक ड्रम में डालकर फिट किया जाता है. खास तौर पर 100 से 125 सीसी तक की मोटरसाइकिलों के लिए ड्रम ब्रेक को बेहतर माना जाता है. ड्रम ब्रेक का फायदा यह है कि एक तो इसकी लागत कम होती है और इसे मेंटेनेंस करना बेहद आसान है. इस ब्रेक को उन गाड़ियों में लगाया जाता है, जिसकी स्पीड को कम करने या फिर तेजी से रोकने की जरूरत नहीं पड़ती है.

डिस्क ब्रेक क्या है और कैसे काम करता है

मोटरसाइकिलों के ब्रेकिंग सिस्टम में डिस्क ब्रेक आता है. यह काफी एडवांस्ड सिस्टम है और इसका इस्तेमाल आधुनिक गाड़ियों में किया जाता है. इस ब्रेक में डिस्क रोटर और ब्रेक पैड लगाया जाता है. ब्रेक पैड रोटर पर प्रेशर डालकर मोटरसाइकिलों की स्पीड को कम करता है या उसे रोकता है. इसकी खासियत यह है कि फुल स्पीड में भी यह मोटरसाइकिल को धड़ाक से रोक देता है. इसे 125 सीसी से अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकिलों और कारों में लगाया जाता है. डिस्क ब्रेक को ऊंचे पहाड़ी इलाकों और भीड़-भाड़ वाले इलाको के लिए बेहतर माना जाता है. हालांकि, यह ड्रम ब्रेक के मुकाबले थोड़ा महंगा होता है और इसके मेंटेनेंस पर भी खर्च काफी आता है. डिस्क ब्रेक वाली मोटरसाइकिलों को सावधानी से चलाने की जरूरत है. हाई स्पीड में गलती से ब्रेक लग जाने के बाद जानलेवा दुर्घटना होने का खतरा रहता है.

ब्रेकिंग सिस्टम का कैसे करें चयन?

जब आप मोटरसाइकिल या कार खरीदने जाते हैं, तो ब्रेकिंग सिस्टम को समझना बेहद जरूरी होता है. अगर आप देश किसी महानगर, शहर, पहाड़ी या व्यस्ततम इलाके में रहते हैं और आप अपने लिए मोटरसाइकिल या कार खरीदने जा रहे हैं, तो ब्रेकिंग सिस्टम में डिस्क ब्रेक वाली मोटरसाइकिल आपके लिए बेहतर हो सकती है. वहीं, अगर आप कम भीड़-भाड़ वाले या फिर ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, तो आपके लिए ड्रम ब्रेक वाली मोटरसाइकिलों का चयन करना उपयुक्त होगा. हालांकि, ड्रम ब्रेक वाली गाड़ियों को डिस्क ब्रेक के मुकाबले अधिक सुरक्षित माना जाता है.

ड्रम ब्रेक क्या होते हैं और ये कैसे काम करते हैं?

ड्रम ब्रेक एक पारंपरिक ब्रेकिंग सिस्टम है, जिसमें ब्रेक शू ड्रम के अंदर फिट होते हैं। ये 100 से 125 सीसी तक की मोटरसाइकिलों में आमतौर पर इस्तेमाल होते हैं और इनकी लागत कम होती है।

डिस्क ब्रेक क्या होते हैं और ये कैसे काम करते हैं?

डिस्क ब्रेक एक आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम है, जिसमें डिस्क रोटर और ब्रेक पैड होते हैं। ब्रेक पैड रोटर पर दबाव डालकर मोटरसाइकिल की स्पीड को कम करते हैं। ये 125 सीसी से अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकिलों में इस्तेमाल होते हैं।

कौन सा ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर है, डिस्क या ड्रम?

अगर आप ऊंचे पहाड़ी इलाकों या व्यस्त शहरी क्षेत्रों में रहते हैं, तो डिस्क ब्रेक बेहतर हैं। वहीं, कम भीड़-भाड़ वाले या ग्रामीण इलाकों के लिए ड्रम ब्रेक उचित हो सकते हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम का चयन कैसे करें?

अपने रहने के स्थान और ड्राइविंग की आदतों के अनुसार ब्रेकिंग सिस्टम का चयन करें। शहरी इलाकों के लिए डिस्क ब्रेक और ग्रामीण इलाकों के लिए ड्रम ब्रेक उपयुक्त होते हैं।

ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक में मेंटेनेंस का खर्च कितना होता है?

ड्रम ब्रेक की मेंटेनेंस लागत आमतौर पर कम होती है, जबकि डिस्क ब्रेक की मेंटेनेंस पर अधिक खर्च आता है, क्योंकि इसमें अधिक तकनीकी जटिलता होती है।

सड़कों पर ऐसी-वैसी हरकत करने पर हो सकती है जेल, पल भर में सबक सिखा देगा कैमरा

8 सीटों में आ गया टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया वेरिएंट, कमाल के हैं फीचर्स

Cars Under 10 Lakhs: टाटा-मारुति के इन 3 कारों जलवा, जानें आपके लिए कौन है बेहतर?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें