Loading election data...

TVS Apache RTR 160 4V या Bajaj Pulsar N160 दोनों बाइक्स में बेहतर कौन?

BIKES: अगर आप टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी या बजाज पल्सर एन160 दोनों में से किसी को खरीदें की सोच रहे है ,तो उससे पहले जान ले  उनकी कीमत, माइलेज, फीचर्स, और रंग.

By Ranjay | June 20, 2024 12:26 PM

अगर आप TVS Apache RTR 160 4V या Bajaj Pulsar N160 दोनों में से किसी को खरीदें की सोच रहे है ,तो उससे पहले जान ले  उनकी कीमत, माइलेज, फीचर्स, और रंग. 

कौन सी बाइक सस्ती है

कौन सी बाइक आपके लिए पॉकेट फ्रेंडली है क्योकि दोनों बाइक की कीमत अलग अलग है जिसमे अपाचे आरटीआर 160 4वी की दिल्ली में कीमत 124870 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) है जबकि बजाज पल्सर एन160 की दिल्ली में कीमत 122854 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) है.

कौन सी बाइक बेहतर परफॉर्मेंस देती है?

किसी भी बाइक की परफॉरमेंस उसकी इंजन पर डिपेंड जो की अपाचे आरटीआर160 4V का इंजन 17.55 PS और 14.73 Nm बनाता है। दूसरी ओर, पल्सर एन160 की शक्ति और टॉर्क क्रमशः 16 पीएस और 14.65 एनएम है.

TVS apache rtr 160 4v vs BAJAJ Pulsar N 160: रंग वेरिएंट

बाइक के शौक रखने वालों के लिए रंग भी काफी मायने रखता है क्योकि हर किसी का एक अपना पसंदीदा रंग होता है और लोग अपने ही पसंद की रंग की गाडी भी लेना पसंद करते है इसी को देखते हुए टीवीएस अपाचे आरटीआर160 4V को 8 रंग निकला है  जबकि बजाज पल्सर N160 3 रंग में ही सिर्फनिकला है.

माइलेज

दोनों बाइक की माइलेज में भी अंतर देखने को मिलता है। अगर दोनों बाइक की माइलेज की बात करे तो टीवीएस अपाचे आरटीआर160 4V का माइलेज लगभग 47.61 kmpl है, जबकि बजाज पल्सर N160 का माइलेज लगभग 59.11 kmpl है.

Also Read: Tata Nexon iCNG जल्द ही लांच होगी, बेहतर माइलेज के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

277 उपयोगकर्ता समीक्षा करने के बाद  पल्सर एन160 को 4.3 अंक मिले, जबकि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी को 962 उपयोगकर्ता के  समीक्षा के आधार पर 5 में से 4.4 अंक मिले.

Next Article

Exit mobile version