Electric Cycle Under 10k:भारत की टॉप 3 इलेक्ट्रिक साइकिल,जानिए कीमत और खूबियां के बारे में

Electric Cycle Under 10k: अगर आप एक ई-बाइक यानी इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है हम यहां पर 10000 रुपये में आने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बता रहे है.जो सिंगल चार्ज में 35 किलोमीटर तक की रेंज देती है.आइए विस्तार में इनके बारे में जानते है

By Ranjay | July 22, 2024 6:50 PM

Electric Cycle Under 10k: वर्तमान समय में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से बहुत से लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रूख कर रहे है.इसके साथ ही बहुत से लोग अपनी सेहत को बेहतर करने के लिए फिर से साइकिल खरीद रहे है.अब तो इलेक्ट्रिक साइकिल आने लगी है, जो आपको ऑफ-रोड या ऑन-रोड दोनों सफर में आरामदायक अनुभव देती है. और साइकिल चलाना सबसे अच्छे व्यायामों में से एक है.

ये तीन इलेक्ट्रिक साइकिल है जिसे आप 10000 से भी कम कीमत में अपने घर ला सकते है.

Avon E-Cycle Ride

आपको इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 36V, 7.5 AH की बैटरी मिलेगी है, जो सिंगल चार्ज में 25 किलोमीटर तक की रेंज देती है.इसे आप तीन राइडिंग मोड दिया गया है और इसमें गियर संयोजन के साथ डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए है इसके अलावा इसमें फ्रंट सस्पेंशन फोर्क, क्विक रिलीज़ सीट पोस्ट, स्टील फ्रेम और ई-बाइक के साथ ही निःशुल्क इसके एक्सेसरीज मिलता है.इसकी कीमत ₹9,999 रुपया है.

Stryder 26 STREET FIRE

यह साइकिल पूरी तरह से इलेक्ट्रिक नहीं है, लेकिन इसे आसानी से एक इलेक्ट्रिक साइकिल में तब्दील किया जा सकता है. इसमें वोल्टेबिक मैक्स 26T MTB बाइक एडिशन डबल वाल्व अलॉय रिम्स, डुअल V ब्रेक दिए गए है.साथ ही इसमें हल्का फ्रेम, स्मूथ फ्रंट सस्पेंशन, बैक कैरिज फिट, जंग-मुक्त डबल वॉल अलॉय, रिम 26 x 2.35 हाई ग्रिप टायर दिए गए है.यह आपको टनेस और रोमांच के लिए एक आदर्श ई-बाइक है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है.

Also Read:Bike Riding Tips:परफेक्ट राइडर बनने के लिए 3 जरूरी बातें हमेशा ध्यान में रखे

20T MAGNET

यह साइकिल को युवाओ के लिए बनाया गया है. इसे सफ़ेद और काले रंग में लाया गया है.इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया है.इस साइकिल को मज़बूत स्टील फ्रेम को कठिन सवारी की स्थिति और विभिन्न इलाकों को संभालने के लिए बनाया गया है.इसमें 36V, 7.5 AH की बैटरी लगी है.यह सिंगल चार्ज में 35 किमी की रेंज देती है। इसमें 250W BLDC हब मोटर लगा है.यह थ्रोट्टल, पेडल असिस्सटेंस और पेडल मोड के साथ आती है.इसे नॉर्मल और बैटरी दोनों मोड पर चलाया जा सकता है.इसकी कीमत 9,720 रुपये है.

Next Article

Exit mobile version