Fighter हो सकती है बजाज की पहली सीएनजी बाइक! कंपनी ने नाम को कराया रजिस्टर्ड

Bajaj की सीएनजी बाइक लॉन्च होने के बाद ये बाइक्स इंडस्ट्री में एक बड़ी उपलब्धि साबित होंगी और सीएनजी पावरट्रेन की खूबियों के चलते बाजार का रुख बदल सकती हैं. उदाहरण के लिए, ये बाइक्स ज्यादा माइलेज देंगी, जिससे ये ज्यादा किफायती और पर्यावरण के अनुकूल होंगी. साथ ही, ये बाइक नेट-ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएंगी.

By Abhishek Anand | May 31, 2024 11:17 AM
an image

Bajaj Auto भारतीय बाजार में कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इन मॉडलों में से एक का नाम संभावित रूप से ‘Fighter’ रखा जा सकता है. कंपनी ने इस नाम के लिए पेटेंट फाइल किया है. उम्मीद है कि इस नाम का इस्तेमाल कंपनी की आने वाली CNG Bike पर किया जाएगा. हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले, कंपनी ने ‘Bruiser’ नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था, जिसका इस्तेमाल आने वाली सीएनजी से चलने वाली किसी बाइक पर भी किया जा सकता है.

-Cars With 6 Airbag: इन 5 बेहतरीन कारों में मिलता है 6 एयरबैग

संभावना है कि बजाज ऑटो की नई CNG Bike किसी नए नाम के तहत लॉन्च होगी. इससे कंपनी के लिए बाइक्स की एक नई लाइन बन सकती है. भारतीय निर्माता की सीएनजी बाइक को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. स्पाई शॉट्स के आधार पर, बाइक में रेगुलर टायर और आगे की तरफ एक छोटा विज़र था. इसके अलावा, कंपनी की दूसरी बाइक्स के मुकाबले इसका रुख अलग था. वहीं दूसरी बार टेस्टिंग के दौरान बाइक को मजबूत हैंडलबार और ब्लॉक पैटर्न वाले टायरों के साथ देखा गया था.

इस लाइन की पहली बाइक अगले महीने लॉन्च होगी. पहले लीक हुए डिजाइन पेटेंट के आधार पर, बाइक का डिजाइन पूरी तरह से नया होगा. पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स की तरह ही, इसमें सीएनजी सिलेंडर के ठीक ऊपर एक छोटा टैंक होगा.

Tata Altroz Racer स्पोर्टी लुक में धूम मचाने को तैयार, जून में होगी लॉन्च

लॉन्च होने के बाद ये बाइक्स इंडस्ट्री में एक बड़ी उपलब्धि साबित होंगी और सीएनजी पावरट्रेन की खूबियों के चलते बाजार का रुख बदल सकती हैं. उदाहरण के लिए, ये बाइक्स ज्यादा माइलेज देंगी, जिससे ये ज्यादा किफायती और पर्यावरण के अनुकूल होंगी. साथ ही, ये बाइक नेट-ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा, इन बाइक्स की बिक्री बढ़ने से सीएनजी पंपों के नेटवर्क के विकास में भी मदद मिलेगी. अब तक, भारतीय बाजार में सिर्फ थ्री-व्हीलर, फोर-व्हीलर और कुछ कमर्शियल गाड़ियों में ही सीएनजी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाता रहा है.

Upcoming SUVs 2024: महिंद्रा थार-5 डोर से लेकर सिट्रोएन बासल्ट तक 2024 में दिखेगा इन SUVs का जलवा

Exit mobile version