रॉयल एनफील्ड की टेंशन बढ़ाने आ गई Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440: हीरो मोटोकॉर्प ने इस मोटरसाइकिल को हार्ले-डेविडसन के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है और बाजार में यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को सीधी टक्कर देगी. हीरो मोटोकॉर्प ने मावरिक 440 सीरीज के लिए एक नए नाम को ट्रेडमार्क कराया है.

By KumarVishwat Sen | April 19, 2024 1:55 PM
an image

Hero Mavrick 440: हीरो मोटरसाइकिलों को पसंद करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है और वह यह कि भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हालिया लॉन्च मावरिक 440 की डीलरशिप डिलीवरी शुरू कर दी है. हीरो मोटोकॉर्प ने इस मोटरसाइकिल को हार्ले-डेविडसन के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है और बाजार में यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को सीधी टक्कर देगी. खबर है कि हीरो मोटोकॉर्प ने मावरिक 440 सीरीज के लिए एक नए नाम को ट्रेडमार्क कराया है. अगर उसे नया नाम मिल जाता है, तो आने वाले दिनों में कंपनी हीरो मावरिक 440 स्क्रैम्बलर के नाम से एक और मॉडल को बाजार में उतार सकती है.

हीरो मावरिक 400 का इंजन और ट्रांसमिशन

हीरो मावरिक 440 में एयर/ऑयल-कूल्ड 2-वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 27 पीएस की पावर और 4000 आरपीएम पर 36 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. हीरो मावरिक 440 में 13.5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके बेस वेरिएंट का वजन 191 किलोग्राम, मिड और टॉप वेरिएंट का वजन 187 किलोग्राम है.

हीरो मावरिक 440 सस्पेंशन और ब्रेक्स

हीरो मावरिक 440 को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है. इसमें आगे की तरफ 43 मिलीमीटर टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ ट्विन शॉर्क एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगे हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें ड्यूल-चैनल एबीएस के साथ आगे 320 मिलीमीटर और पीछे 240 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें दोनों तरफ 17-इंच के व्हील दिए गए हैं, जिन पर आगे 110-सेक्शन और पीछे 150-सेक्शन जीरो डिग्री स्टील बेल्टेड रेडियन एमआरएफ टायर चढ़े हैं.

हीरो मावरिक 440 के फीचर्स

हीरो की नई मोटरसाइकिल मावरिक 440 में फीचर्स के तौर पर फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीड, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन, और टेकोमीटर, ओडोमीटर व ट्रिपमीटर की जानकारी डिस्प्ले होती है. इसमें डिस्टेंस-टू-एम्प्टी और रियल टाइम माइलेज की जानकारी भी डिस्प्ले होती है. इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन के लिए ई-सिम बेस्ड कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी इंडिकेटर और रिमोट ट्रेकिंग जैसी 35 अतिरिक्त फंक्शनैलिटी मिलती है.

हीरो मावरिक 440 की प्राइस और मुकाबला

हीरो की नई बाइक मावरिक 440 की एक्स शोरूम में कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 2.24 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350, जावा 42, होंडा की हाइनेस सीबी 350 और येज्दी रोडस्टर से है.

Exit mobile version