24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Freedom 125 CNG किस मोड में होती है स्टार्ट? जानें इस बाइक से जुड़ी 5 जरूरी बातें

Bajaj Freedom 125 CNG के लॉन्च बाद ऑटोमोबाइल की दुनिया खासतौर पर बाइक सेगमेंट में एक अजीब सी उत्सुकता है. ये बाइक दुनिया के लिए बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट है, आइए दुनिया की इस पहली सीएनजी बाइक से जुड़ी कुछ खास बातों पर नजर डालें.

Bajaj Freedom 125 CNG दुनिया की पहली CNG बाइक है और इस बाइक को लेकर पूरी दुनिया में उत्सुकता है साथ में कई सवाल भी हैं. लोग इसके सीएनजी बाइक की माइलेज, फीचर, कीमत और उपलब्धता तो जानना चाहते ही हैं साथ ही इस नई टेक्नोलॉजी से भी परिचित होना चाहते हैं.

Bajaj Freedom 125 CNG: सेफ्टी फर्स्ट

फ्रीडम 125 अपनी श्रेणी में पहली ऐसी बाइक है जिसमें मजबूत ट्रेलिस फ्रेम है जो यात्रियों को सुरक्षा को सुनिश्चित करता है. लॉन्चिंग के समय Bajaj की तरफ से जारी क्रैश टेस्ट में देखा गया था को 1600 टन के ट्रक के चढ़ जाने के बाद भी Bajaj Freedom 125 बहुत कम नुकसान हुआ.

Also Read: क्या आपको Tata Nexon EV खरीदनी चाहिए? पढ़ें ये खबर, मिलेगी इस कार की कंप्लीट जानकारी

Bajaj Freedom 125 CNG: माइलेज/ रेंज

Bajaj Freedom 125 CNG सच में एक शानदार माइलेज और रेंज देने वाली बाइक है. मात्र 2 किलो सीएनजी में ये बाइक 204 किलोमीटर की दूरी ते कर सकती है. वहीं दो लीटर पेट्रोल में ये बाइक 130 किलोमीटर तक चल सकती है. इसमें महज 2 लीटर की ही पेट्रोल टैंक है साथ ही 2 किलो ग्राम का सीएनजी टैंक भी है. पेट्रोल और सीएनजी दोनों की माइलेज की बात करें तो बाइक फुल लोडेड होने के बाद 334 किलोमीटर का रेंज देती है.

Bajaj Freedom 125 CNG: वेटिंग पीरियड

Bajaj Freedom 125 CNG के लिए अधिकतम 45 दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है. फ़िलहाल, फ़्रीडम 125 मुंबई, पुणे और गुजरात के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है। उच्च मांग के कारण, मुंबई में 20 से 30 दिन, पुणे में 30 से 45 दिन और गुजरात में 45 दिन से तीन महीने तक की प्रतीक्षा अवधि है.

Also Read: Top-5 Family Cars: मिडिल-क्लास फैमिली की पहली पसंद है ये पांच कारें

Bajaj Freedom 125 CNG: किस मोड में होती है स्टार्ट

Freedom 125 CNG को स्टार्ट करने के लिए पेट्रोल मोड में जाने की जरूरत नहीं ये डाइरेक्ट सीएनजी मोड में ही स्टार्ट हो जाती है इसे पेट्रोल इग्निशन की ज़रूरत नहीं पड़ती. इस बाइक को कभी भी कहीं भी पेट्रोल टू सीएनजी और सीएनजी टू पेट्रोल मोड में कन्वर्ट किया जा सकता है.

Bajaj Freedom 125 CNG: वारंटी पीरियड

Freedom 125 CNG की वारंटी पीरियड भी काफी शानदार है. बजाज फ़्रीडम 125 के लिए 5 साल या 75,000 किलोमीटर की व्यापक वारंटी प्रदान करता है. वहीं कंपनी सलाह देती है कि बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए हर 5000 किलोमीटर में रेगुलर सर्विसिंग कराएं.

Also Read: Royal Enfield Guerrilla 450 की भारी डिमांड, खरीदने के लिए करना होगा लंबा इंतजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें