Loading election data...

Hero MotoCorp को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 605 का नोटिस भेजा

Hero MotoCorp: कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को दी.कंपनी ने शेयर बाजार को एक फाइलिंग में बताया कि उसे आयकर विभाग से 30 मार्च, 2024 को दिनांकित निर्धारण आदेश/मांग नोटिस 3 अप्रैल, 2024 को मिला है.

By Abhishek Anand | May 15, 2024 12:57 PM
an image

आयकर विभाग ने देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को छह निर्धारण वर्षों के लिए ब्याज सहित लगभग 605 करोड़ रुपये की मांग नोटिस भेजी है.

Car Care: गर्मियों में अपनी कार को धूप से बचाएं नहीं तो बन जाएगी खटारा!

कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को दी.कंपनी ने शेयर बाजार को एक फाइलिंग में बताया कि उसे आयकर विभाग से 30 मार्च, 2024 को दिनांकित निर्धारण आदेश/मांग नोटिस 3 अप्रैल, 2024 को मिला है.

कंपनी के एक बयान के अनुसार, दोपहिया वाहन निर्माता प्राप्त आदेशों/सूचनाओं की जांच कर रहा है और अपील-सुधार आवेदन दाखिल करने सहित उचित कदम उठाएगा.

Also Read: Force Traveller एक कंप्लीट फैमिली वैन, कीमत मात्र 10 लाख…14 लोग करते हैं सफर

296.22 करोड़ का इन्टरेस्ट

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि यह नोटिस छह निर्धारण वर्षों से संबंधित है, जिसमें 308.65 करोड़ रुपये की कर मांग और 296.22 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है.

Hero MotoCorp ने किया नियमों का उल्लंघन!

इसका कहना है कि यह निर्धारण वर्ष 2013-14 से 2017-18 और 2019-20 के लिए कुछ नियमों के उल्लंघन के संबंध में है.

Also Read: Taisor Vs Fronx: दो जुड़वा बहनों की अजब कहानी, जानें दोनों में क्या है समानता और अंतर?

Exit mobile version