Loading election data...

Ola-Ather को पसीना छुड़ाएगा Kinetic Zulu! सिंगल चार्ज पर 104 km रेंज

Kinetic Zulu Electric Scooter: काइनेटिक ग्रीन ने हाल में काइनेटिक जुलु इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया है. इसका मुकाबला ओला-एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों से है.

By KumarVishwat Sen | February 27, 2024 1:10 PM
an image

Kinetic Zulu Electric Scooter: भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोगों ने अब इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाना और खरीदना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही, ग्राहकों की पसंद पर वाहन निर्माता कंपनियां भी रोजाना नई-नई गाड़ियां पेश कर रही हैं. इसी सिलसिले में लूना मोपेड बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ग्रीन ने अभी हाल के दिनों में ई-लूना को एक बार फिर बाजार में उतार दिया है. इसके अलावा, उसने काइनेटिक जुलु इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला-एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों से है. आइए, काइनेटिक जुलु इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानते हैं.

Also Read: Mohammad Shami की पैर की हुई सर्जरी, फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट, देखें वीडियो

Kinetic Zulu Electric Scooter: Price

काइनेटिक ग्रीन ने Kinetic Zulu Electric Scooter को दमदार बैटरी और आकर्षक लुक के साथ पेश किया है. इसे खरीदने वाले ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके किसी भी यूनिट को बुक करा सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 94,990 है.

Also Read: मोबिल ऑयल नहीं बदलने पर गाड़ी का इंजन फेल! फिर पड़ेंगे लेने के देने!

Kinetic Zulu Electric Scooter: Look

काइनेटिक ग्रीन का दावा है कि Kinetic Zulu Electric Scooter को भारत में ही तैयार किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है, जो कि इसे बाजार में दूसरे स्कूटरों से मुकाबला करने में मदद करेंगे. इसके लुक और डिजाइन की बात करें, तो काइनेटिक जुलु में कंपनी ने एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटो कट चार्जर और साइड स्टैंड सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यदि स्कूटर का स्टैंडड नीचे गिरा हुआ होगा, तो इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक लाइट से अलर्ट कर देगा. इसके अलावा, स्कूटर के अंडरसीट स्टोरेज में भी लाइट दी गई है.

Also Read: Half Clutch में गाड़ी चलाने की है आदत, तो पहले जान लें नफा-नुकसान

Kinetic Zulu Electric Scooter: Size

काइनेटिक ग्रीन का दावा है कि Kinetic Zulu Electric Scooter में 160 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो कि इसे तकरीबन हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से दौड़ने में मदद करता है. साइज की बात करें तो इस स्कूटर की लंबाई 1,830 मिमी, ऊंचाई 1,135 मिमी और चौड़ाई 715 मिमी है. इसका व्हीलबेस 1,360 मिमी और वजन 93 किलोग्राम है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम है.

Also Read: New Scrap Policy: 1 जून से कार हो जाएगी कबाड़! बचाने के क्या हैं उपाय

Kinetic Zulu Electric Scooter: Battery, Suspension, Range

Kinetic Zulu Electric Scooter में 2.27 किलोवॉट की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो सिंगल चार्ज में 104 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. यह स्कूटर 2.1 किलोवाट बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है. कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर की बैटरी को सामान्य 15-एम्पीयर के घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. यह बैटरी महज आधे घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. इसके अलावा, बेहतर राइडिंग और परफॉर्मेंस के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ डुअल शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है. इसके आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलता है, जो तेज रफ्तार में भी ब्रेक अप्लाई करने पर संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करते हैं.

Also Read: Mohammad Shami की पैर की हुई सर्जरी, फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट, देखें वीडियो

Exit mobile version