Mahindra Cruiser Bike: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कारों और ऑफरोड एसयूवी के अलावा अब दोपहिया वाहन सेगमेंट में भी कदम रखने जा रही है. खबर है कि वह रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक इंटरसेप्टर 650 को टक्कर देने के लिए नई क्रूजर बाइक को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है. मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो महिंद्रा की क्रूजर बाइक का नाम बीएसए गोल्ड स्टार 650 होगा. हालांकि, अभी कंपनी ने अपनी नई बाइक के नाम का खुलासा नहीं किया है. बताते चलें कि रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए महिंद्रा ने क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड का सात साल पहले ही अधिग्रहण किया है, जो भारत में जावा और बीएसएस की मोटरसाइकिलों को दोबारा बाजार में उतारेगी. जावा पेराक इसी उपक्रम का प्रोडक्ट है. अब बीएसए गोल्ड स्टार 650 लॉन्च होने को तैयार है. कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दिया है.
महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 का इंजन
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा की बीएसए गोल्ड स्टार 650 की टेस्टिंग शुरू हो गई है. इससे पहले, कंपनी ने इस बाइक को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है. इसे एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस क्रूजर बाइक में 652सीसी का बीएस6 स्टैंडर्ड आधारित इंजन दिया गया है, जो 45.6 पीएस की पावर और 55 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह मोटर स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है. इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक और डिस्क रियर ब्रेक हैं. बीएसए गोल्ड स्टार का वजन 213 किलोग्राम है और यह 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी के साथ आती है.
महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 का सस्पेंशन
महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 डबल-क्रैडल फ्रेम से लैस है, जो 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और 5-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल डुअल रियर शॉक्स पर टिका हुआ है. बाइक में 18-इंच का व्हील और फ्रंट में 17-इंच यूनिट और रियर में पिरेली फैंटम स्पोर्टकॉम्प टायर लगे हैं. ब्रेकिंग के लिए सामने 320 मिमी डिस्क और पीछे 255 मिमी डिस्क है, जिसे ब्रेम्बो कैलिपर्स के साथ जोड़ा गया है.
महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 के फीचर्स
महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 में फीचर्स के तौर पर डुअल-चैनल एबीएस के साथ ब्रैंबो ब्रेक दिए गए हैं. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ बाईब्रे ब्रेक दिए जाते हैं. इसके अलावा, इसमें लिक्विड-कूल्ड इंजन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स दिए गए हैं.
महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 की कीमत और मुकाबला
भारत में लॉन्च होने के बाद महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 की एक्स शोरूम प्राइस 5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. बाजार में इसका मुकाबला कावासाकी जेड650आरएस और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा.
महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 क्या है?
यह महिंद्रा द्वारा निर्मित एक नई क्रूजर बाइक है, जो रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को टक्कर देने के लिए तैयार की जा रही है।
इस बाइक का इंजन कितना शक्तिशाली है?
महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 में 652 सीसी का बीएस6 स्टैंडर्ड इंजन है, जो 45.6 पीएस की पावर और 55 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इस बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में क्या जानकारी है?
बाइक में डिस्क फ्रंट और डिस्क रियर ब्रेक हैं, जिसमें ब्रेम्बो कैलिपर्स का उपयोग किया गया है।
बीएसए गोल्ड स्टार 650 का वजन कितना है?
इस बाइक का वजन 213 किलोग्राम है।
बाइक की टैंक क्षमता कितनी है?
इसमें 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी है।