23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra की BSA Gold Star 650 भारत में मारेगी धामकेदार एंट्री, Royal Enfield टेंशन में

BSA Gold Star 650 एक 652cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होता है जिसमें एक ट्विन स्पार्क प्लग शामिल है. ये 6,500 rpm पर 44 bhp और 4,000 rpm पर 55 Nm का आउटपुट देता है साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है.

Mahindra ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी BSA को वापस लाने की तैयारी है. BSA Gold Star 650 के साथ भारत में धमाकेदार एंट्री करेगी. Gold Star को अबतक सिर्फ यूरोप में बेचा जाता रहा है मग बहुत जल्द ये भारत में बिक्री के लिए तैयार होगी. BSA Gold Star 650, Royal Enfield Interceptor 650 को टक्कर देगी.

BSA Gold Star 650: क्लासिक डिजाइन

20220720021618 Bsa 3
Bsa gold star 650

BSA Gold Star 650 का लुक बेहद क्लासिक है. 1960 के दशक की बाइक की याद दिलाते हुए इसमें पारंपरिक स्पोक व्हील, एलईडी डीआरएल के साथ विंटेज राउंड हेडलैंप, गोल साइड मिरर और एक फ्लैट सिंगल सीट को बनाए रखा गया है. Gold Star बाइक में सबसे आकर्षक चीज इसका फ्यूल टैंक है जो ड्रॉप के शेप में है. बाइक को आगे को आगे एग्जॉस्ट, इंजन घटकों और एक वैऑप्शनल टैंक फिनिश पर क्रोम एक्सेंट से सजाया गया है.

Also Read: Bajaj Freedom 125 CNG के लॉन्च होते ही सीएनजी से जुड़ी कई गलतफहमियां दूर हुईं

BSA Gold Star 650: इंजन और फीचर्स

Bsa gold star 650

BSA Gold Star 650 एक 652cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होता है जिसमें एक ट्विन स्पार्क प्लग शामिल है. ये 6,500 rpm पर 44 bhp और 4,000 rpm पर 55 Nm का आउटपुट देता है साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है.

BSA Gold Star 650: हार्डवेयर और फीचर्स

65061Adbfb1708D0
Bsa gold star 650

BSA मोटरसाइकिल में ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ 41 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और 5-स्टेप एडजस्टेबल प्री-लोड मिलते हैं. डुअल-चैनल ABS के साथ, गोल्ड स्टार में 320 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे 255 मिमी का डिस्क ब्रेक है. इसमें आगे की तरफ 18 इंच का और पीछे 17 इंच का व्हील का कॉम्बिनेशन है और इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है. सुविधा के लिए, गोल्ड स्टार लेफ्ट हैंडलबार पर लगे यूएसबी पोर्ट और थ्रॉटल बॉडी के नीचे लेफ्ट-हैंड साइड पर 12 वी सॉकेट के साथ आती है.

Also Read: कितना भी बड़ा हो परिवार, ये 14 सीटर सवारी सबको साथ कराएगी सफर, कीमत मात्र 10 लाख

गोल्ड स्टार एक ट्यूबलर फ्रेम पर आधारित है और इसका कर्ब वजन 213.5 किलोग्राम है. आयामों के संदर्भ में, यह 2206 मिमी लंबा, 817 मिमी चौड़ा और 1093 मिमी ऊंचा है. इसका व्हीलबेस 1425 मिमी है. BSA के अनुसार, गोल्ड स्टार का न्यूनतम ग्राउंड क्लियरेंस 150 मिमी और सीट की ऊंचाई 782 मिमी है.

BSA Gold Star 650 क्या महिंद्रा की बाइक है?

अक्टूबर 2016 में, महिंद्रा ग्रुप ऑफ इंडिया ने 3.4 मिलियन पाउंड में BSA को खरीद लिया. महिंद्रा ग्रुप अपनी सहायक कंपनी महिंद्रा टू व्हीलर्स के ज़रिए भारत में छोटी क्षमता वाली मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाती है इसी कड़ी में BSA Gold Star 650 को भारत में लौनक किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें