9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणेश चतुर्थी को लेकर OLA Electric Scooters पर शानदार डिस्काउंट ऑफर

फेस्टिवल सीजन का रंग वाहन निर्माता कंपनियों के ऊपर चढ़ गया है इसी क्रम में गणेश चतुर्थी के अवसर पर OLA ने S1 Pro डिस्काउंट ऑफर किया है.

OLA S1 Pro पर कंपनी 5000 रुपये तक की छूट दे रही है. ये डिस्काउंट कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, बेंगलुरु, मालेगांव, मैसूर, नांदेड़, बेलगावी, परभणी, कल्याण, बीदर, औरंगाबाद-एमएच, मुंबई, नागपुर, नासिक , दिल्ली एनसीआर, जयपुर, ग्वालियर, मेहसाणा, बरेली, तिरूपति, दुर्ग, पटना, साहिबज़ादा, कोलकाता, सीवान, उदयपुर-आरजे, उन्नाव, मोरादाबाद, डिब्रूगढ़, सुरेंद्रनगर, झाझर, बालाघाट, सिरोही, जूनागढ़, अहमदाबाद-जीजे, सूरत, राजकोट, रायपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और मेरठ जैसी शहरों में मान्य होगी

OLA फेस्टिवल डिस्काउंट के बार प्राइस

फेस्टिव डिस्काउंट के बाद S1 X और S1 X+ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता S1 X (4 kWh वैरिएंट) और S1 इससे स्कूटर की कीमत प्रभावी रूप से ₹96,999 और ₹89,999 (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) हो जाती है. इन छूटों का लाभ उठाने के लिए किसी विशिष्ट स्थान का उल्लेख नहीं किया गया है.

OLA एक्सचेंज बेनेफिट

ओला के अन्य लाभों में अपने पुराने टू-व्हीलर को नए S1 Pro से बदलने पर ₹12,000 का एक्सचेंज बोनस. S1 X (4 kWh) पर ₹8,000 का बोनस भी उपलब्ध है. ओला ने फाइन प्रिंट में यह भी उल्लेख किया है कि एक्सचेंज वैल्यू का 30% तक का बोनस मिलेगा. या संबंधित बोनस राशि (जो भी कम हो) की पेशकश की जाएगी.इसके अलावा बाइक निर्माता एक्सेसरीज (केवल बडी स्टेप, स्कूटर कवर और फ्लोर मैट) पर 25% की छूट भी दे रहा है.

OLA बैंक ऑफर

ओला पर बैंक ऑफर स्कूटर भी लागू हैं. आरबीएल, यस बैंक, आईडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक और वनकार्ड सभी क्रेडिट कार्ड ईएमआई का विकल्प चुनने पर 5% छूट (5,000 रुपये तक) दे रहे हैं. यह ऑफर केवल 9 महीने और उससे अधिक अवधि के लिए ही लागू है. आईडीएफसी बैंक भी ऑफर कर रहा है शून्य डाउन पेमेंट विकल्प और पात्र ग्राहकों के लिए 6.99% ब्याज दर. ये सभी बैंक ऑफ़र 30 सितंबर तक उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें