5 लाख रुपये से भी कम कीमत में आते हैं ये पावरफुल बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

Powerful Bikes Under Five Lakh Rupee:जब पावरफुल बाइक की बात होती है तो लोग अक्सर BMW और हायाबुसा जैसी कंपनी नाम लेते है, लेकिन हम यहां पर 5 ऐसी बाइक्स लाये है जो पावरफुल भी है और 5 लाख रुपए से कम कीमत मे भी आती है,आइए जानते है इनके के बारे में

By Ranjay | June 25, 2024 12:38 PM

Bikes Under 5 Lakh: यहां पर आपके लिए 5 लाख रुपये तक की कीमत में आने वाली बाइक की लिस्ट लाए है. जो की पावरफुल होने के साथ ही काफी स्टाइलिस भी है हमारी लिस्ट में शामिल बाइक्स सभी बाइक 40hp से ज्यादा पावर देती है. अगर आप एक पावरफुल बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इन बाइक्स पर विचार कर सकते है.

Yamaha MT-03

अगर आपको Yamaha की बाइक्स पसंद हैं तो आप इस बाइक के बारे में विचार कर सकते है. ये बाइक 321cc ट्विन-सिलेंडर ट्विन इंजन के साथ आती है. यह बाइक 42 PS का पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस बाइक का माइलेज 26.31 kmpl है. Yamaha MT-03 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.60 लाख रुपये है.

KTM RC 390

यह बाइक देश की सबसे शक्तिशाली सिंगल-सिलेंडर स्पोर्टबाइक मे से एक है. जिसमे 373cc का इंजन लगाया गया है, जो की 43.5 PS का पावर और 37 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस बाइक का माइलेज 25.89 kmpl है. भारत में KTM RC 390 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.18 लाख रुपया है. यह बाइक आरामदायक राइडिंग पोजीशन के साथ आती है.

KTM 390 Duke

यह बाइक 399cc मोटर के इंजन के साथ आती है, जो 46 PS का पावर और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करती है.वहीं इस बाइक का माइलेज 28.9 kmpl है. इसमें छह-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है, जो सुचारू और सटीक गियर बदलने की सुविधा देता है. इसमे स्लिपर क्लच भी है, जिससे डाउनशिफ़्टिंग  आसानी से होती है. KTM 390 Duke की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.12 लाख रुपया है.

Royal Enfield Interceptor 650

इस बाइक में 648cc BS6 इंजन लगा हैृ, जो 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.कंपनी की तरफ से इसकी माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है. इसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ़्यूल लेवल रीडआउट के लिए एक डिजिटल इनसेट और अन्य बिट्स के लिए ट्विन एनालॉग डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए है  इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.03 लाख से 3.45 लाख रुपये के बीच है

Also Read:Petrol vs Hybrid Cars: पेट्रोल और हाइब्रिड कार के बीच क्या है फर्क, जानें दोनों में कौन सी है बेस्ट

Aprilia RS 457

इस बाइक मे 457 cc का लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलिंडर इंजन लगाया गया है.यह बाइक 46.9 bhp  पावर जनरेट करती है इसमे डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है इसमे स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी फीचर भी है. इसमे ट्रैक्शन कंट्रोल की तीन सेटिंग्स और राइड-बाय-वायर दिया गया है.यह बाइक 30 kmpl का माइलेज देती है.इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.10 लाख रुपये है.

Next Article

Exit mobile version