Classic 650 से लेकर Bajaj Ethanol Bike तक, सितंबर में लॉन्च होंगी ये टू-व्हीलर्स

Jawa, 3 सितंबर को बिल्कुल नई Jawa 42 लॉन्च कर रही है. यह मोटरसाइकिल नए फ्रेम पर आधारित होगी, जिसमें 334 cc का बड़ा सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा.

By Abhishek Anand | September 3, 2024 2:03 PM

सितंबर का महीना टू-व्हीलर्स के चाहने वालों के लिए बेहद खास होने वाला है. इस फेस्टिवल सीजन में कई शानदार बाइक्स और स्कूटर लॉन्च होने वाली है. इसके साथ ही इस फेस्टिवल सीजन बजाज ऑटो लवर्स को एक सौगात देने वाली है जो दुनिया की पहली इथेनॉल मोटरसाइकिल (Bajaj Ethanol Bike) के रूप में होगी

Royal Enfield Classic 650

Royal Enfield Classic 650

Royal Enfield Classic 650 की आधिकारिक मीडिया राइड के लिए कमर कस रही है, जो इस महीने होने की उम्मीद है, और लॉन्च भी इसी समय-सीमा के भीतर होने की उम्मीद है. क्लासिक उनकी लाइनअप में चौथी 650 सीसी मोटरसाइकिल के रूप में शामिल होगी, जो 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है जो 7250 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 5250 आरपीएम पर 52 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें छह-स्पीड ट्रांसमिशन होगा.

Jawa 42

Jawa 42

Jawa, 3 सितंबर को बिल्कुल नई Jawa 42 लॉन्च कर रही है. यह मोटरसाइकिल नए फ्रेम पर आधारित होगी, जिसमें 334 cc का बड़ा सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जिसे Jawa 350 से लिया गया है. हमें इंतज़ार करना होगा और देखना होगा कि इसका आउटपुट क्या होगा. नई Jawa 42 में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल LED इल्यूमिनेशन और डुअल-चैनल ABS हो सकता है.

Bajaj Ethanol Motorcycle (बजाज इथेनॉल बाइक)

Bajaj Ethanol Motorcycle

बजाज ने पुष्टि की है कि कंपनी इथेनॉल से चलने वाले दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर काम कर रही है. बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने एक इंटरव्यू में कहा कि इथेनॉल वाहन इस वित्तीय वर्ष के अंत तक लॉन्च किए जाएंगे. वाहनों को इसी महीने प्रदर्शित किया जाएगा. इससे पहले बजाज ऑटो ने 2024 भारत मोबिलिटी शो में इन वाहनों का अनावरण किया था.

2024 Hero Destini 125

2024 Hero Destini 125

हीरो 7 सितंबर को अपडेटेड 2024 डेस्टिनी 125 लॉन्च करने के लिए तैयार है. देश की अग्रणी दोपहिया वाहन कंपनी इस स्कूटर को नए डिज़ाइन एलिमेंट, नए रंग विकल्प, एच-आकार के एलईडी डीआरएल वाली बिल्कुल नई एलईडी हेडलाइट और नए एलईडी टेल लैंप के साथ बेहतर बनाएगी. इसके अतिरिक्त, डेस्टिनी 125 में पीछे बैठने वाले के लिए नई सैडल और बैकरेस्ट होगा. इसमें 124.6 सीसी इंजन होगा, जो 9 बीएचपी और 10.4 एनएम का टॉर्क देगा, साथ ही पीछे की तरफ शॉक एब्जॉर्बर होगा.

इसे भी पढ़ें: Bajaj Ethanol Bike के लॉन्च होते ही दुनिया हो जाएगी दंग, जानें क्या है खासियत

Next Article

Exit mobile version