24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield अब 250cc इंजन की बाइक करेगी लॉन्च, Pulsar और Duke सदमे में

Royal Enfield के बाइक्स 1,50,000 रुपए से शुरू होते हैं। रॉयल एनफ़ील्ड की सबसे लोकप्रिय बाइक Hunter 350, Continental GT 650 और Classic 350 हैं. रॉयल एनफ़ील्ड की आने वाली बाइक्स में गुरिल्ला सबसे ज्यादा चर्चित मगर अब ये खबर सामने आयी है की Royal Enfield 250सीसी सेगमेंट की बाइक लॉन्च करने जा रही है.

Royal Enfield, 350cc से लेकर 750cc सेगमेंट में बाजार को लीड करता है. कंपनी 350cc, 450cc और 650cc मोटरसाइकिल बनाती है. Royal Enfield के बाइक्स 1,50,000 रुपए से शुरू होते हैं। रॉयल एनफ़ील्ड की सबसे लोकप्रिय बाइक Hunter 350, Continental GT 650 और Classic 350 हैं. रॉयल एनफ़ील्ड की आने वाली बाइक्स में गुरिल्ला सबसे ज्यादा चर्चित मगर अब ये खबर सामने आयी है की Royal Enfield 250cc सेगमेंट की बाइक लॉन्च करने जा रही है.

नया 250cc इंजन “V प्लेटफॉर्म” नाम से जाना जाएगा

लंबे समय से अफवाहें थीं कि एनफील्ड 250cc मोटरसाइकिल पर काम कर रहा है. हालिया रिपोर्टों से पता चला है कि यह परियोजना वास्तव में चल रही है. नया 250cc इंजन “V प्लेटफॉर्म” नाम से जाना जाएगा .

यह बाइक एक एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जो 350cc इंजन के समान होगा. लागत कम रखने के लिए इसका डिजाइन सरल होगा. भविष्य में हाइब्रिड तकनीक को शामिल करने की भी संभावना है. रॉयल एनफील्ड ने पहले 1950 और 60 के दशक में 250cc मोटरसाइकिलें बनाई थीं. नया 250cc प्लेटफॉर्म 2026-27 तक तैयार होने की उम्मीद है.
Also Read: इंतजार खत्म…इस दिन लॉन्च होगी Tata Curvv और Tata Curvv EV, जानें इसकी खासियत

Royal Enfield 250cc का मुकाबला

250cc की बाइक रॉयल एनफील्ड के लिए एक नया बाजार खोलेगी. यह युवा खरीदारों और बजट के प्रति सजग लोगों को आकर्षित करेगा. यह कंपनी को प्रतिस्पर्धियों से आगे रहने में मदद करेगा. इसका मुकाबला KTM 250 Duke, Bajaj Pulsar N250, Hero Karizma XMR और Bajaj Dominar 250 जैसी बाइकों से होगा.

Also Read: Bajaj Freedom 125 CNG Vs Pulsar 125: दोनों बाइक में बेहतर कौन?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें