29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield Guerrilla 450: गुरिल्ला 450 खरीदने से पहले जान लें ये 5 बातें

अगर आप Royal Enfield Guerrilla 450 खरीदने की सोच रहे हैं तो इन 5 व बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. ये सवाल Guerrilla 450 को पसंद करने वाले के दिमाग में आता है, जिन्हें आप भी जानें ताकि सावधानी पूर्वक अपनी ड्रीम बाइक खरीद सकें.

हाल ही में लॉन्च हुई Royal Enfield Guerrilla 450 की चर्चा हर तरफ है. अपने शानदार Sporty लुक और पावरफुल इंजन की मदद से ये बाइक हर किसी को लुभा रही है. मगर इस बाइक से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिन्हें आपको जानना जरूरी है.

क्या Guerrilla 450 का इंजन Royal Enfield Himalayan 450 जैसा ही है?

तकनीकी रूप से देखा जाए तो गुरिल्ला को भी हिमालयन वाला ही 450 सीसी पावरट्रेन मिला है, लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं. रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला के लिए इंजन को अलग तरह से ट्यून किया है क्योंकि यह एक शहरी मोटरसाइकिल है. रोडस्टर में कम और मध्यम रेंज पर ज्यादा रिस्पॉन्सिव पावर मिलती है.

क्या Guerrilla 45 का गियर रेशियो हिमालयन 450 से अलग है?

गुरिल्ला 450 में भी हिमालयन जैसा ही 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और गियर रेशियो में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रॉयल एनफील्ड ने एडवेंचर बाइक में लगे 47-दांतों वाले रियर स्पॉकेट की जगह एक छोटा 45-दांतों वाला रियर स्पॉकेट लगाया है. इस अपडेट के कारण, गुरिल्ला 450 का लो-एंड टॉर्क बेहतर हुआ है.

क्या एंट्री-लेवल गुरिल्ला 450 में नेविगेशन का विकल्प मिलता है?

बेस वेरिएंट गुरिल्ला, एनालॉग, में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ एक एलसीडी मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले है जो फ्यूल गेज, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, राइड मोड, गियर इंडिकेटर और घड़ी दिखाता है. रॉयल एनफील्ड एक वैकल्पिक एक्सेसरी के रूप में ट्रिपर नेविगेशन पॉड ऑफर कर रही है जो कलर डिस्प्ले पर टर्न-बाय-टर्न निर्देश दिखाता है.

Guerrilla 450 में क्या-क्या फीचर्स हैं?

गुरिल्ला 450 में स्टैंडर्ड के तौर पर सभी एलईडी लाइटिंग, जिसमें इंडिकेटर्स भी शामिल हैं, एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी, डुअल-चैनल एबीएस और दो राइडिंग मोड – इको और परफॉर्मेंस दिए गए हैं. गुरिल्ला के मिड और टॉप ट्रिम्स, डैश और फ्लैश, में 4-इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें नेविगेशन के लिए इनबिल्ट गूगल मैप्स और स्मार्ट कनेक्टिविटी है.

Guerrilla 450 की किन बाइकों से मुकाबला है?

गुरिल्ला 450 के सामने काफी चुनौतियां हैं क्योंकि इसका मुकाबला हार्ले-डेविडसन X440, ट्राइंफ स्पीड 400 और हीरो मैवेरिक 440 से है. इन प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वियों के अलावा, इसी कीमत रेंज में दो अन्य नेकेड मोटरसाइकिलें हैं, होंडा सीबी300आर और हुस्कावर्ना स्वार्टपिलन 401.

Also Read: Raksha Bandhan: इस राखी पर बहन को गिफ्ट कर सकते हैं ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें प्राइस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें