Royal Enfield Guerrilla 450 जल्द होगी लॉन्च, एक से बढ़कर एक फीचर्स मौजूद

Royal Enfield Guerrilla 450 को पावर देगा 452cc का Sherpa सीरीज इंजन. ये लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन 39.4 bhp और 40 Nm का पीक टॉर्क देता है. ये वही इंजन है जो Himalayan में भी लगा है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी है. हालांकि, Guerrilla 450 का हल्का वजन ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस का वादा करता है.

By Abhishek Anand | May 20, 2024 11:26 AM
an image

Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड 400cc सेगमेंट में धमाल मचाने के लिए तैयार है! उनकी नई पेशकश Royal Enfield Guerrilla 450 है। ये बाइक Hero Mavrick 440, Triumph Speed 400, KTM 390 Duke, Husqvarna Svartpilen 401 और Harley-Davidson X440 को टक्कर देगी।

हाल ही में ट्रेडमार्क फाइल किए गए Guerrilla 450 के लोगो से पता चलता है कि ये जल्द ही लॉन्च होने वाली है. नई स्पाई तस्वीरों से इस बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल पर करीब से नजर डाली जा सकती है. इसकी खासियतों में गोल एलईडी हेडलाइट, एक छोटा सा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल सीट शामिल हैं.

New Swift Vs Fronx: माइलेज, फीचर्स और प्राइस के मामले में दोनों कारों में कौन सी है बेहतर?

Himalayan 450 के मुकाबले कम कीमत रखने के लिए Guerrilla 450 में शायद अलग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा, हालांकि ऐसा लगता है कि पिछला डिजाइन हिमालयन जैसा ही होगा.

एक खास डिजाइन फीचर है ऑफसेट फ्यूल फिलर, जो कि Himalayan के बीचोंबीच वाले फिलर से अलग है. फ्यूल टैंक का डिजाइन भी Himalayan 450 के 17-लीटर कैपेसिटी वाले डिजाइन से अलग है, जो बताता है कि Guerrilla के रोडस्टर प्रोफाइल के हिसाब से इसका टैंक छोटा होगा.

Mahindra की SUVs हुई महंगी, कीमतों में 25 हजार तक की बढ़ोतरी

Royal Enfield Guerrilla 450 को पावर देगा 452cc का Sherpa सीरीज इंजन. ये लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन 39.4 bhp और 40 Nm का पीक टॉर्क देता है. ये वही इंजन है जो Himalayan में भी लगा है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी है. हालांकि, Guerrilla 450 का हल्का वजन ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस का वादा करता है.

इसमें मिलने वाले फीचर्स में 5-इंच की राउंड TFT स्क्रीन, ऐप-आधारित नेविगेशन जैसी कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, LED हेडलाइट, इंडिकेटर और टेललाइट के साथ साथ एडवांस स्विचगियर शामिल हो सकते हैं. टेस्ट मॉडल को सीट के टायरों के साथ देखा गया है, जो इसकी शहर के अनुकूल बनावट को रेखांकित करता है.

Royal Enfield Himalayan 450 की कीमत ₹2.85 लाख (एक्स-शोरूम) है, और उम्मीद की जाती है कि Guerrilla 450 की कीमत ₹2.40 लाख के आसपास होगी.

देश के टॉप-5 शहरों में नई Maruti Suzuki Swift की कीमत जानें

Exit mobile version