22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield की Guerrilla 450 या फिर Himalyan 450, दोनों में कौन है ज्यादा धांसू बाइक

Royal Enfield की Guerrilla 450 और Himalyan 450 दोनों एक प्लेटफॉर्म पर आधारित है एक ओर जहां Himalyan 450 ऑफ रोडिंग के लिए ज्यादा आदर्श है वहीं Guerrilla 450 शहरी क्षेत्र में बढ़िया परफॉर्मेंस दे सकती है.

Guerrilla 450 vs Himalayan 450: Royal Enfield Guerrilla 450 लॉन्च होने के बाद से सुर्खियों में है. सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि ये Himalyan 450 के प्लेटफॉर्म पर बनी मगर फिर भी Guerrilla 450 इससे अलग है और इसे एक अलग नजरिए से बनाया गया है.

Guerrilla 450 vs Himalayan 450: प्राइस

Guerrilla 450 की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और ये बाइक तीन वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है. Himalyan 450 की प्राइस की बात करें तो ये Guerrilla 450 के मुकाबले थोड़ी महंगी है. वहीं व्हीलबेस की बात करें तो हिमालयन के मुकाबले गुरिल्ला का व्हीलबेस 70 मिमी छोटा है. मगर Guerrilla 450 में Himalyan 450 का ही चेचिस का इस्तेमाल किया गया है.

Also Read: खराब CIBIL वालों को भी मिलेगा बाइक लोन, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो

Guerrilla 450 vs Himalayan 450: टायर और सस्पेंशन

Guerrilla 450 में 17-इंच पहिए दिए गए हैं. ये पहिए इसके स्ट्रीट-फोकस्ड कैरेक्टर को और बढ़ाते हैं. हिमालयन की तुलना में गुरिल्ला 450 चौड़े टायरों पर चलती है. रिल्ला पर 120-सेक्शन का फ्रंट और 160-सेक्शन का रियर टायर जबकि हिमालयन पर 90-सेक्शन का फ्रंट और 140-सेक्शन का रियर टायर शामिल है। इसमें 17 की जगह 11 लीटर का फ्यूल टैंक है.

Guerrilla 450 vs Himalayan 450: फीचर्स

Guerrilla हिमालयन की तुलना में ज़्यादा स्लीक है और इसमें दोनों छोर पर छोटी यात्रा के साथ पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स हैं, जिससे हिमालयन के 825 मिमी की तुलना में सीट की ऊँचाई 780 मिमी है. गुरिल्ला में एनालॉग और डिजिटल दोनों तरह के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं, जिसमें Google Maps नेविगेशन का विकल्प भी शामिल है. USB चार्जिंग पोर्ट और हज़ार्ड लाइट जैसी ज़रूरी सुविधाएँ स्टैन्डर्ड हैं.

Also Read: Top 5 Micro Electric Cars: पांच छोटी मगर दमदार इलेक्ट्रिक कारें

Guerrilla 450 vs Himalayan 450: इंजन

बात करें इंजन कि तो दोनों बाइकों में एक सामान 452cc लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 39.52 bhp और 40 Nm का टॉर्क देता है. दोनों बाइकों में 6-स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है. कुल मिलाकर हम ये कह सकते हैं की दोनों बाइकों में एक ही इंजन है. मगर सिटी राइड के लिए Guerrilla 450 ज्यादा कमफ़र्ट साबित होती नजर आ रही है.

देखें ये वीडियो:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें