21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield से वर्ल्ड टूर करने का बेहतरीन मौका, 18 अप्रैल से होगी शुरुआत

Royal Enfield Rental: भारत में क्रूजर मोटरसाइकिल बनाने वाली दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लोगों को एडवेंचर के साथ वर्ल्ड टूर करने से संबंधित सूचना दी गई है.

Royal Enfield Rental: रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों के शौकीनों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है और वह यह कि अब वे इस क्रूजर बाइक से दुनिया घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, कंपनी अपने ग्राहकों को भारत भ्रमण करने का भी मौका दे रही है. इसके लिए उसने बाकायदा कंपने चला रखा है और वह 18 अप्रैल से इसकी शुरुआत करने जा रही है. यह कंपनी की रेंटल स्कीम है. कंपनी ने इसका नाम ‘रॉयल एनफील्ड रेंटल’ दिया है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो किया पोस्ट

भारत में क्रूजर मोटरसाइकिल बनाने वाली दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लोगों को एडवेंचर के साथ वर्ल्ड टूर करने से संबंधित सूचना दी गई है. इस वीडियो के साथ में उसने लिखा है, ‘आश्चर्यजनक स्थानों का पता लगाने, रोमांचक कहानियां लिखने और रॉयल एनफील्ड के साथ यादगार पल बिताने के लिए प्रवेश द्वार की जल्द शुरुआत. आप अपने हाथ में केवल हेलमेट पकड़ें. आपको बस सवारी करनी है. 18 अप्रैल 2024 को शुरुआत की जाएगी.’

दुनिया के किन देशों में कर सकते हैं टूर

Royal Enfield Rental 2
Royal enfield से वर्ल्ड टूर करने का बेहतरीन मौका, 18 अप्रैल से होगी शुरुआत 3

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, अगर आपको ‘रॉयल एनफील्ड रेंटल’ के तहत आप दुनिया के कम से कम आठ देशों का टूर कर सकते हैं. इसमें अर्जेंटीना, कंबोडिया, इंडोनेशिया, मोरक्को, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका, थाइलैंड और तुर्की शामिल हैं. इन देशों में आपको अर्जेंटीना में दो जगह साल्टा और फ्यून्स, कंबोडिया में पेरीरा, इंडोनेशिया में बाली, मोरक्को में कासाब्लान्का, नामीबिया में विंढोक, दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन, थाइलैंड में फुकेत और चिआंग माई और तुर्की में अंटाल्या जाने का मौका मिल सकता है.

भारत के किन शहरों का करेंगे सैर

Royal Enfield Rental 3
Royal enfield से वर्ल्ड टूर करने का बेहतरीन मौका, 18 अप्रैल से होगी शुरुआत 4

कंपनी की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार, ‘रॉयल एनफील्ड रेंटल’ के तहत आप भारत के कम से कम 27 शहरों की सैर कर सकते हैं. इन शहरों में लेह, मनाली, धर्मशाला, हरिद्वार, देहरादून, दिल्ली, जयपुर, जैसलमेर, चेन्नई, नैनीताल, अहमदाबाद, गोवा, सिलीगुड़ी, भुवनेश्वर, बीर बिलिंग, उदयपुर, हल्द्वानी, हैदराबाद, शिमला, मुंबई, तिरुअनंतपुरम, बेंगलुरु, कोचिन, चंडीगढ़, भुंटार, विशाखापट्टनम और ऋषिकेश शामिल हैं.

रॉयल एनफील्ड रेंटल स्कीम कब शुरू होगी?

यह स्कीम 18 अप्रैल 2024 से शुरू होगी, और ग्राहक इसका लाभ उठा सकेंगे।

कौन-कौन से देशों में मोटरसाइकिल रेंटल की सुविधा मिलेगी?

रेंटल स्कीम के तहत ग्राहक अर्जेंटीना, कंबोडिया, इंडोनेशिया, मोरक्को, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका, थाइलैंड और तुर्की जैसे आठ देशों में यात्रा कर सकते हैं।

भारत में कौन-कौन से शहरों की यात्रा की जा सकती है?

ग्राहक 27 शहरों में यात्रा कर सकते हैं, जिनमें लेह, मनाली, धर्मशाला, हरिद्वार, देहरादून, दिल्ली, जयपुर, जैसलमेर, गोवा, बेंगलुरु, और मुंबई शामिल हैं।

क्या इस रेंटल स्कीम के लिए कोई विशेष आवश्यकताएँ हैं?

ग्राहक को सिर्फ हेलमेट रखना होगा; बाकी सभी सुविधाएँ रॉयल एनफील्ड द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।

क्या इस स्कीम के लिए बुकिंग कैसे की जा सकती है?

बुकिंग प्रक्रिया के लिए ग्राहक रॉयल एनफील्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगी।

जो बिका, वो सिकंदर : एथर रिज्टा और ओला एस1 प्रो कौन बेहतर?

कार जैसी स्मार्ट चाबी…यामाहा जैसा ब्रांड, बाजार में लॉन्च हुआ धांसू स्कूटर

AC Helmet: गर्मी में ट्रैफिक पुलिस का माथा रहेगा ठंडा, आईआईएम के छात्रों ने किया कमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें