Royal Enfield की बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट, अब Guerrilla 450 पर टिकी निगाहें

रॉयल एनफील्ड इस महीने के अंत में गुरिल्ला 450 नाम की एक नई रोडस्टर पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 17 जुलाई को बार्सिलोना में इस बाइक का प्रदर्शन किया जाएगा, लेकिन इसकी पहली तस्वीरें पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं.

By Abhishek Anand | July 2, 2024 2:11 PM

मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Royal Enfield की जून में कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 73,141 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 77,109 इकाई थी.

रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने दो प्रतिशत घटकर 66,117 इकाई रही, जो जून 2023 में 67,495 इकाई थी. इसमें कहा गया, जून 2023 में 9,614 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने निर्यात 27 प्रतिशत घटकर 7,024 इकाई रह गया.

इस इंडियन कंपनी ने बनाई पहली मेड-इन-इंडिया सोलर कार, 330km का देगी रेंज,जानें पूरी डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. गोविंदराजन ने कहा, ‘हम अपनी दीर्घकालिक योजनाओं पर अडिग हैं और इस दिशा में काफी प्रगति कर रहे हैं. यह साल रॉयल एनफील्ड के लिए रोमांचक रहेगा, क्योंकि कई नई पेशकशों की योजना है जो हमारे उत्पाद खंड को काफी मजबूत करेंगी.’

रॉयल एनफील्ड इस महीने के अंत में Guerrilla 450 नाम की एक नई रोडस्टर पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 17 जुलाई को बार्सिलोना में इस बाइक का प्रदर्शन किया जाएगा, लेकिन इसकी पहली तस्वीरें पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं.

Hyundai Inster EV छोटा पावर हाउस, 355 Km की रेंज

गुरिल्ला 450 उसी शेरपा 450 इंजन द्वारा संचालित होगा. यह 452cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर यूनिट 8,000 rpm पर 39 BHP और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं जिनमें तत्वों से अतिरिक्त सुरक्षा के लिए रबर गेटर्स हैं और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक है. दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं.

अगर बाढ़ में डूब जाए आपकी कार, क्या तब भी मिलेगी आपको इंश्योरेंस कवर? जानिए सबकुछ

Next Article

Exit mobile version