12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तुर्किए की सड़कों पर डग…डग…डग कराएगी Royal Enfield

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड भारत में शान की सवारी बुलेट समेत कई मोटरसाइकिलों को बेचती है. अब वह तुर्किए में भी अपना शोरूम में खोलेगी.

Royal Enfield: भारत में ‘शान की सवारी’ रॉयल एनफील्ड की बुलेट समेत कई मोटरसाइकिल अब आपको तुर्किए की सड़कों पर डग-डग करती हुई दिखाई देंगी. दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने तुर्किए के बाजार में प्रवेश करने का ऐलान किया है. इसके लिए उसने किबार होल्डिंग की सहायक कंपनी के-राइड्स मोटोसिकलेट वे बिसिकलेट सैन के साथ साझेदारी की है. रॉयल एनफील्ड तुर्किए में 350सीसी वाले बुलेट से लेकर 650 सीसी वाले इंटरसेप्टर तक बाइक की एक सीरीज पेश करेगी. इनमें क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350, मेट्योर, सुपर मेटियोर, इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी के साथ-साथ नई हिमालयन 450 और शॉटगन 650 शामिल हैं.

इस्ताम्बुल में पहला स्टोर खोलेगी Royal Enfield

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रॉयल एनफील्ड अपने तुर्किए पार्टनर की मदद से इस साल के अंत में इस्ताम्बुल में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोलेगी. किबार होल्डिंग की स्थापना 1972 में हुई थी. कंपनी मैटर, मोबिलिटी, निर्माण सामग्री और निर्माण, पैकेजिंग, ऊर्जा, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और लॉजिस्टिक सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में शामिल रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर मोटरसाइकिलों में बुलेट 350 की डिमांड सबसे अधिक है.

Royal Enfield Bullet 350 की प्राइस

बताते चलें कि भारत में रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर मोटरसाइकिल बुलेट 350 की एक्स-शोरूम प्राइस 1.73 लाख रुपये है. यह मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें बेस, मिड और टॉप में उपलब्ध है.

Also Read: अब होगा असली खेला! धूम मचाने आ गई रॉयल एनफील्ड की पहली फ्लैक्स फ्यूल बाइक

Royal Enfield Bullet 350 का इंजन

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक में 349 सीसी एयर-कूल्ड काउंटर बैलेंस्ड सिंगल सिलेंडर जे सीरीज इंजन दिया गया है, जो 20.2 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यही इंजन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हंटर 350 और मेट्योर 350 में भी मिलता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 13 लीटर है.

Royal Enfield Bullet 350 के सस्पेंशन और ब्रेक्स

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में फ्रंट पर 41 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप मिलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें ड्यूल-चेनल एबीएस के साथ 300 एमएम फ्रंट और 270एमएम रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसके बेस वेरिएंट में सिंगल चैनल एबीएस के साथ रियर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच (फ्रंट) और 18-इंच (रियर) व्हील्स लगे हुए हैं, जिन पर 100-सेक्शन फ्रंट और 120-सेक्शन रियर टायर चढ़े हैं.

Also Read: Royal Enfield Bullet 350: मात्र 25,000 देकर घर ले आयें ब्रांड न्यू Royal Enfield 350, जानिए क्या है स्कीम?

Royal Enfield Bullet 350 के फीचर्स

इस क्रूजर बाइक में क्लासिक 350 की तरह ही एलसीडी इनसेट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसके अलावा, इसमें क्लासिक 350 और मेट्योर 350 जैसा रोटरी स्विचगियर भी मिलता है. इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल फ्यूल गॉज, ट्यूबलैस टायर, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें