Best Selling Scooters: नवंबर में 30 फीसदी बढ़ी स्कूटरों की बिक्री, इन 5 स्कूटर्स का रहा दबदबा

भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में स्कूटर सेगमेंट का दबदबा बना हुआ है. नवंबर 2023 में भी स्कूटर सेगमेंट की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस महीने टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की बिक्री में 30.94 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

By Abhishek Anand | December 17, 2023 4:38 PM
undefined
Best selling scooters: नवंबर में 30 फीसदी बढ़ी स्कूटरों की बिक्री, इन 5 स्कूटर्स का रहा दबदबा 6

1. Honda Activa

होंडा एक्टिवा लगातार 17वीं बार भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है. इस महीने एक्टिवा की 1,96,055 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल नवंबर में हुई 1,75,084 यूनिट्स से 20,971 यूनिट्स ज्यादा है. इस स्कूटर ने 11.98 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हासिल की है.

Best selling scooters: नवंबर में 30 फीसदी बढ़ी स्कूटरों की बिक्री, इन 5 स्कूटर्स का रहा दबदबा 7

2. TVS Jupiter

टीवीएस जुपिटर इस महीने भारत का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है. इस महीने जुपिटर की 72,859 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल नवंबर में हुई 47,422 यूनिट्स से 25,437 यूनिट्स ज्यादा है. इस स्कूटर ने 53.64 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हासिल की है.

Also Read: TVS Jupiter Vs Honda Activa: ना हो कन्फ्यूज़! हम बताएंगे दोनों स्कूटरों में कौन है बेहतर सवारी
Best selling scooters: नवंबर में 30 फीसदी बढ़ी स्कूटरों की बिक्री, इन 5 स्कूटर्स का रहा दबदबा 8

3. Suzuki Access

सुजुकी एक्सेस इस महीने भारत का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है. इस महीने एक्सेस की 52,512 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल नवंबर में हुई 48,113 यूनिट्स से 4,399 यूनिट्स ज्यादा है. इस स्कूटर ने 9.14 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हासिल की है.

Best selling scooters: नवंबर में 30 फीसदी बढ़ी स्कूटरों की बिक्री, इन 5 स्कूटर्स का रहा दबदबा 9

4. TVS Ntorq

टीवीएस एनटॉर्क इस महीने भारत का चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है. इस महीने एनटॉर्क की 30,396 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल नवंबर में हुई 13,393 यूनिट्स से 17,003 यूनिट्स ज्यादा है. इस स्कूटर ने 78.77 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हासिल की है.

Also Read: TVS Ntorq 125 खरीदने से पहले जान लें ये 10 खास बातें!
Best selling scooters: नवंबर में 30 फीसदी बढ़ी स्कूटरों की बिक्री, इन 5 स्कूटर्स का रहा दबदबा 10

5. Hero Dio

होंडा डियो ने नवंबर 2023 में 23,979 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल नवंबर में हुई 7,877 यूनिट्स की बिक्री से 48.92% अधिक है. इस साल डियो की बिक्री में भारी वृद्धि हुई है, जो इस स्कूटर की लोकप्रियता को दर्शाता है. होंडा डियो एक लोकप्रिय स्कूटर है जो अपनी किफायती कीमत, आकर्षक डिजाइन और अच्छी माइलेज के लिए जाना जाता है. यह स्कूटर युवाओं और महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है.

Also Read: TVS iQUBE खरीदने से पहले जान लें ये 10 खास बातें!

Next Article

Exit mobile version