20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Freedom 125 CNG को खरीदने की मची होड़, वेटिंग पीरियड जानकर चौंक जाएंगे आप

Bajaj Freedom 125 CNG जो दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है. लॉन्च के बाद से ही इस बाइक की भारी डिमांड देखने को मिल रही है, अगर आपभी Freedom 125 CNG खरीदना चाहते हैं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

Bajaj ने Freedom 125 CNG लॉन्च कर के पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. ये दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है. जिसे खरीदने के लिए अब होड़ सी मच गई है जिसकी मुख्य वजह इसका किफायती होना है. Freedom 125 95,000 रुपये से शुरू होती है और इस बाइक को मात्र 1,000 की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है मगर हाई डिमांड की वजह से डिलीवरी के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

Bajaj Freedom 125 CNG: वेटिंग पीरियड

फिलहाल में, Freedom 125 मुंबई, पुणे और गुजरात के चुनिंदा क्षेत्रों जैसे प्रमुख शहरों में धूम मचा रही है. रिपोर्ट बताती है कि कुछ क्षेत्रों में प्रतीक्षा अवधि एक महीने से भी कम है, जबकि अन्य में तीन महीने तक है। मांग और आपूर्ति जैसे कारक इन समयसीमाओं को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करते हैं, मुंबई में पुणे और गुजरात की तुलना में प्रतीक्षा समय कम है.

Also Read: Top 5 Micro Electric Cars: पांच छोटी मगर दमदार इलेक्ट्रिक कारें

Bajaj Freedom 125 CNG: इंजन और माइलेज

Freedom 125 CNG के बारे में जैसा कि हम जानते हैं कि ये बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलती है जिसमें एक 124.58 सीसी इंजन है और दो लीटर का पेट्रोल टैंक है इसके साथ बाइक की सीट के नीचे दो किलोग्राम का एक सीएनजी सिलेंडर है. ये बाइक 2 किलो सीएनजी पर 102 किलोमीटर और पेट्रोल मोड में अतिरिक्त 130 किलोमीटर चलती है.

Bajaj Freedom 125 CNG: प्राइस और वेरिएंट

Bajaj Freedom 125 CNG 3 वेरिएंट में आती है, NG04 Drum, NG04 Drum LED और NG04 Disc LED जिनकी कीमत क्रमशः 95,000 रुपये, 1.05 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Also Read: Royal Enfield की Guerrilla 450 या फिर Himalyan 450, दोनों में कौन है ज्यादा धांसू बाइक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें