24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस फेस्टिव सीजन कम डाउन पेमेंट और बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें Yamaha की टू-व्हीलर्स

भारत में Yamaha की आखिरी लॉन्चिंग R3 और MT-03 थी, जो पिछले साल दिसंबर में भारतीय सड़कों पर उतरी थी. R3 की कीमत 4.65 लाख रुपये और MT-03 की कीमत 4.60 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है.

भारत में फेस्टिवल सीजन कि शुरुआत हो चुकी है और इस समय पर सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री होती है इसके पीछे कि दो वजह है पहली शुभ मुहूर्त जिसे देखकर भारतीय वाहन खरीदना पसंद करते हैं, वहीं दूसरी फेस्टिवल सीजन में मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर हैं. इसी के मद्देनजर Yamaha भी अपने टू-व्हीलर्स में डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं.

यामाहा ने अपने तीन मॉडल- FZ रेंज, Fascino और RayZR के लिए कई ऑफर की घोषणा की है. छूट के अलावा, यामाहा इन मॉडलों के लिए कम से कम डाउन पेमेंट भी दे रही है.

First Time Car Buyers: त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने के बाद इन बातों का रखें ध्यान

Yamaha Festive Discount Offer

यामाहा FZ-S Fi Ver 4.0, FZ-S Fi Ver 3.0 और FZ Fi पर 7,999 रुपये के कम डाउन पेमेंट के अलावा 7,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है. दूसरी ओर, यामाहा Fascino 125 Fi Hybrid और RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर रेंज पर 2,999 रुपये के लो-डाउन पेमेंट के अलावा 4,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है. यामाहा ने ऊपर बताए गए किसी भी मॉडल में कोई और बदलाव नहीं किया है.

Yamaha FZ, ZR और Fascino स्पेक्स

यामाहा FZ सीरीज में एयर-कूल्ड, 149cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो 7,250rpm पर 12 bhp और 5,500rpm पर 13.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के ज़रिए पिछले पहियों को पावर देता है. दूसरी ओर, यामाहा RayZR और Fascino 125 Fi Hybrid में एक ही एयर-कूल्ड, 125cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो 6,500rpm पर 8.2hp और 5000 rpm पर 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

भारत में यामाहा की आखिरी लॉन्चिंग R3 और MT-03 थी, जो पिछले साल दिसंबर में भारतीय सड़कों पर उतरी थी. R3 की कीमत 4.65 लाख रुपये और MT-03 की कीमत 4.60 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है. दोनों मॉडल भारत में CBU के रूप में आते हैं.

First Time Car Buyers: त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने के बाद इन बातों का रखें ध्यान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें