17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस टू-व्हीलर कंपनी ने सबको पछाड़ा, मई के महीने में हुई बंपर बिक्री

घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 7% की वृद्धि दर्ज की गई, जो मई 2023 में 252,690 यूनिट से बढ़कर मई 2024 में 271,140 यूनिट हो गई. मोटरसाइकिलों की बिक्री में 7% की वृद्धि दर्ज की गई, जो मई 2023 में 162,248 यूनिट से बढ़कर मई 2024 में 173,627 यूनिट हो गई.

बिक्री के मामले में इस टू-व्हीलर कंपनी ने सबको पछाड़ा: टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में 12% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो मई 2023 में 330,609 यूनिट से बढ़कर मई 2024 में 369,914 यूनिट हो गई है. दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 13% की वृद्धि दर्ज की गई, जो मई 2023 में 319,295 यूनिट से बढ़कर मई 2024 में 359,590 यूनिट हो गई.

घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 7% की वृद्धि दर्ज की गई, जो मई 2023 में 252,690 यूनिट से बढ़कर मई 2024 में 271,140 यूनिट हो गई. मोटरसाइकिलों की बिक्री में 7% की वृद्धि दर्ज की गई, जो मई 2023 में 162,248 यूनिट से बढ़कर मई 2024 में 173,627 यूनिट हो गई.

देश की नंबर-1 कार निर्माता कंपनी को मई के महीने में लगा जाेर का झटका

स्कूटरों की बिक्री में 20% की वृद्धि दर्ज की गई, जो मई 2023 में 121,156 यूनिट से बढ़कर मई 2024 में 145,305 यूनिट हो गई. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 4% की वृद्धि दर्ज की गई, जो मई 2023 में 17,953 यूनिट से बढ़कर मई 2024 में 18,674 यूनिट हो गई.

कंपनी का कुल निर्यात 27% बढ़कर मई 2023 में 76,607 यूनिट से बढ़कर मई 2024 में 96,966 यूनिट हो गया. दोपहिया वाहनों के निर्यात में 33% की वृद्धि हुई, जो मई 2023 में 66,605 यूनिट से बढ़कर मई 2024 में 88,450 यूनिट हो गई. कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री मई 2024 में 10,324 यूनिट रही, जबकि मई 2023 में 11,314 यूनिट थी.

KIA की 7.99 लाख वाली इस एसयूवी का कमाल, कंपनी की सेल्स में हुई 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें