18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्क्रैम नहीं…स्क्रैम्बलर 400एक्स कहिए जनाब! ट्रायम्फ की क्रूजर बाइक का मुकाबला नहीं

Triumph Scrambler 400X: ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स क्रूजर बाइक भारत में केवल स्टैंडर्ड वेरिएंट में ही बेची जाती है. बाजार में इसका मुकाबला येज्दी की स्क्रैम्बलर और रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 से है.

Triumph Scrambler 400X: ब्रिटेन की क्रूजर बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स भारत में स्क्रैम्बलर 400 एक्स का उत्पादन और बिक्री करती है. बाजार में इसका मुकाबला येज्दी की स्क्रैम्बलर और रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 से है. यह बाइक इंटीग्रेटेड मल्टी फंक्शन एलसीडी स्क्रीन के साथ आती है और इसका इंजन भी काफी पावरफुल है. अगर आप किसी क्रूजर बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपका बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. आइए, इस क्रूजर बाइक की खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स का इंजन और ट्रांसमिशन

Triumph Scrambler 400X
स्क्रैम नहीं…स्क्रैम्बलर 400एक्स कहिए जनाब! ट्रायम्फ की क्रूजर बाइक का मुकाबला नहीं 4

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स क्रूजर बाइक भारत में केवल स्टैंडर्ड वेरिएंट में ही बेची जाती है. इस बाइक में 398.15 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 40 पीएस की अधिकतम पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 185 किलोग्राम है.

Bullet Meri Jaan: साड़ी में भी ‘शान’ से बुलेट चलाती हैं पुणे की यह डॉक्टर

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स के ब्रेक्स और सस्पेंशन

Triumph Scrambler 400X 3
स्क्रैम नहीं…स्क्रैम्बलर 400एक्स कहिए जनाब! ट्रायम्फ की क्रूजर बाइक का मुकाबला नहीं 5

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स क्रूजर बाइक में आगे की तरफ 43 मिलीमीटर अपसाइड डाउन बिग पिस्टन फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें गैस मोनोशॉक आरएसयू (एक्सटरनल रिजरवॉयर और प्री लोड एडजस्टमेंट के साथ) सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ 320 मिलीमीटर फिक्सड डिस्क ब्रेक्स (4-पिस्टन रेडियल कैलिपर के साथ) दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें 230 मिलीमीटर फिक्सड डिस्क ब्रेक्स (सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ) मिलते हैं. इसमें स्विचेबल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है. राइडिंग के लिए इस मोटरसाइकिल में 10 स्पोक कास्ट एल्युमिनियम अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं, जिसके आगे और पीछे की तरफ 100/90 आर19 और 140/80 आर17 ट्यूबलैस टायर चढ़े हुए हैं.

सड़कों पर ऐसी-वैसी हरकत करने पर हो सकती है जेल, पल भर में सबक सिखा देगा कैमरा

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स के फीचर्स और प्राइस

Triumph Scrambler 400X 2
स्क्रैम नहीं…स्क्रैम्बलर 400एक्स कहिए जनाब! ट्रायम्फ की क्रूजर बाइक का मुकाबला नहीं 6

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स क्रूजर बाइक्स में इंटीग्रेटेड मल्टी फंक्शन एलसीडी स्क्रीन के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर, डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग और रियर लाइट सिग्नेचर, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ राइड बाय वायर थ्रॉटल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. भारत के एक्स शोरूम में इसकी कीमत 2.63 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, बाजार में इसका मुकाबला येज्दी स्क्रैम्बलर और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 से है.

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स का इंजन स्पेसिफिकेशन क्या है?

इसमें 398.15 सीसी का लिक्विड-कूल्ड 4-वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 40 पीएस की अधिकतम पावर और 37.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इस बाइक की ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम के बारे में बताएं।

आगे की तरफ 43 मिमी अपसाइड डाउन बिग पिस्टन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ गैस मोनोशॉक सस्पेंशन है। ब्रेकिंग के लिए 320 मिमी फिक्सड डिस्क ब्रेक्स आगे और 230 मिमी फिक्सड डिस्क ब्रेक्स पीछे हैं, साथ ही इसमें स्विचेबल एबीएस स्टैंडर्ड है।

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स के प्रमुख फीचर्स क्या हैं?

इसमें इंटीग्रेटेड मल्टी फंक्शन एलसीडी स्क्रीन, एनालॉग स्पीडोमीटर, ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल और राइड बाय वायर थ्रॉटल शामिल हैं।

इस बाइक की कीमत क्या है?

भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.63 लाख रुपये से शुरू होती है।

इस बाइक का मुकाबला किन बाइक्स से है?

इसका मुकाबला येज्दी स्क्रैम्बलर और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 से है।

40 डिग्री टेंपरेचर में भी कार बनी रहेगी कश्मीर, अपनाने होंगे ये 5 तरीके

पटना में 930 रुपये की ईएमआई पर हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल

Yamaha के नए स्कूटर को देख चकमा खा जाएगा चोर! स्मार्ट फीचर से है लैस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें