23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS iQube ST खत्म करेगी ओला-अथर का खेल, सिंगल चार्ज में 150km की रेंज

iQube ST में 7-इंच का रंगीन TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), कनेक्टेड फीचर्स और 32 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. 5.1kWh वेरिएंट की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है जबकि 3.4kWh वाला संस्करण 78 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक सीमित है.

TVS iQube ST: TVS Motor ने भारत में अपने टॉप-स्पेक स्कूटर, iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के ST वैरिएंट को हाल ही में लॉन्च किया है. iQube ST दो बैटरी पैक साइज वेरिएंट्स में उपलब्ध है – 3.4kWh और 5.1kWh. इनकी कीमत क्रमशः 1.55 लाख रुपये और 1.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) रखी गई है.

150km की रेंज, 3 घंटे में हो जाता है चार्ज

5.1kWh वाला TVS iQube ST नया रेंज-टॉपिंग वेरिएंट है. कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे बड़ा बैटरी पैक है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज में 150 किमी की दूरी तय करने में सक्षम बनाता है. वैसे, बैटरी को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 4 घंटे और 18 मिनट का समय लगता है. बड़ी बैटरी क्षमता और रेंज निश्चित रूप से इसके सबसे बड़े आकर्षणों में से एक होने वाली है.

3.4kWh बैटरी से लैस iQube ST की रियल-वर्ल्ड रेंज 100 किमी कम है. छोटी बैटरी के साथ, 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने का समय कम होकर 2 घंटे 50 मिनट रह जाता है.

New Swift Vs Fronx: माइलेज, फीचर्स और प्राइस के मामले में दोनों कारों में कौन सी है बेहतर?

iQube ST फीचर

फीचर्स की बात करें तो, यह काफी लोडेड है. iQube ST में 7-इंच का रंगीन TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), कनेक्टेड फीचर्स और 32 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. 5.1kWh वेरिएंट की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है जबकि 3.4kWh वाला संस्करण 78 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक सीमित है.

दोनों वैरिएंट चार रंग विकल्पों – कॉपर ब्रॉन्ज़ मैट, कोरल सैंड सैटिन, टाइटेनियम ग्रे मैट और स्टारलाइट ब्लू में उपलब्ध हैं.

Mahindra की SUVs हुई महंगी, कीमतों में 25 हजार तक की बढ़ोतरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें