TVS ने iQube Electric Scooter मंगाया वापस, जानें क्या है वजह?
TVS iQube के पोर्टफोलियो का हाल ही में तीन नए वेरिएंट के साथ विस्तार किया गया था. एक नया 2.2 kWh बैटरी पैक विकल्प है जिसकी कीमत ₹94,999 एक्स-शोरूम है. फिर iQube ST है जिसे दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है.
TVS Motos ने अपने iQube Electric Scooter को Proactive Inspection के लिए वापस मंगाया है. 10 जुलाई, 2023 से 9 सितंबर, 2023 के बीच बनी इकाइयों को वापस बुलाया गया है. कंपनी ग्राहकों से संपर्क करेगी और यह सुनिश्चित करने के लिए स्कूटर के ब्रिज ट्यूब का निरीक्षण करेगी कि लंबे समय तक उपयोग करने पर स्कूटर की सवारी संभालना अच्छा रहे. अगर मरम्मत की जरूरत होती है तो कंपनी उसका कोई शुल्क नहीं लेगी.
Electric Car चलाने वाले भूल कर भी ना करें ये 3 गलती
TVS iQube ST का 3.4 kWh वेरिएंट 100 किमी की वास्तविक रेंज प्रदान करता है, जिसमें 0-80 प्रतिशत चार्ज करने का समय दो घंटे और 50 मिनट है. वहीं दूसरी ओर, 5.1 kWh वेरिएंट का दावा है कि इसके सेगमेंट में सबसे बड़ा बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रेंज देता है. 5.1 kWh बैटरी को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज करने में चार घंटे और 18 मिनट का समय लगता है.
TVS iQube के पोर्टफोलियो का हाल ही में तीन नए वेरिएंट के साथ विस्तार किया गया था. एक नया 2.2 kWh बैटरी पैक विकल्प है जिसकी कीमत ₹94,999 एक्स-शोरूम है. फिर iQube ST है जिसे दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है – एक 3.4 kWh यूनिट और एक 5.1 kWh यूनिट. उनकी कीमत क्रमशः ₹1.55 लाख और ₹1.83 लाख है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
Tata Altroz Racer ने मारी धमाकेदार एंट्री, मात्र 21,000 में करें बुक
iQube ST में 7-इंच का रंगीन TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, TPMS, कनेक्टेड फीचर्स और 32 लीटर का बूट स्पेस शामिल है. 5.1 kWh वेरिएंट की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है, जबकि 3.4 kWh वाला वर्जन 78 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक सीमित है. दोनों वैरिएंट चार रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं: कॉपर ब्रॉन्ज़ मैट, कोरल सैंड सैटिन, टाइटेनियम ग्रे मैट और स्टारलाइट ब्लू.
नए एंट्री-लेवल TVS iQube में पांच इंच की रंगीन TFT स्क्रीन है. इसमें वाहन दुर्घटना और टो अलर्ट, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन और 30 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. TVS iQube 2.2 kWh विकल्प दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है, वॉलनút ब्राउन और पर्ल व्हाइट.
Top-5 7-Seater Cars: 10 लाख के बजट अंदर आ जाती है ये 5 शानदार 7-सीटर कारें