अपनी इंडियन सुपर बाइक अब विदेश में मचाएगी धूम, पहली खेप यूरोप के लिए रवाना
Ultraviolette F77 Mach 2 Recon एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो प्रदर्शन और रेंज के मामले में नई ऊंचाइयाँ छूती है. इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Ultraviolette F77: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने मंगलवार को अपनी ई-मोटरसाइकिल F77 मैक 2 का निर्यात शुरू कर दिया. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने यूरोपीय संघ (ईयू) के बाजारों के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की पहली खेप को रवाना किया.
भारत के मोटर वाहन उद्योग के लिए एक निर्णायक क्षण
कंपनी ने बयान में कहा कि भारत में निर्मित, हाई परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के निर्यात से वैश्विक ईवी उद्योग में भारत की स्थिति मजबूत होगी. कुमारस्वामी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “यूरोपीय बाजार में अल्ट्रावॉयलेट का विस्तार भारत के मोटर वाहन उद्योग के लिए एक निर्णायक क्षण है, जो वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा करने की हमारे देश की क्षमता को प्रदर्शित करता है.”
इलेक्ट्रिक कारों पर 15 लाख तक छूट, पंच और नेक्सन समेत इन EVs पर ऑफर्स की भरमार
भारतीय स्टार्टअप का कमाल
कुमारस्वामी और कंपनी के अधिकारियों के अलावा बेंगलुरु स्थित कंपनी के विनिर्माण संयंत्र में आयोजित उद्घाटन समारोह में कर्नाटक के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री एम बी पाटिल भी शामिल हुए.केंद्रीय मंत्री ने कहा, “यह (निर्यात की शुरुआत) इस बात का उदाहरण है कि कैसे भारतीय स्टार्टअप इलेक्ट्रिक परिवहन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इनोवेशन को आगे बढ़ा रहे हैं. यह निर्यात पहल भारत को वैश्विक ईवी विनिर्माण केंद्र बनाने के हमारी सरकार के दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है.”
अल्ट्रावॉयलेट के सह-संस्थापक नीरज राजमोहन ने कहा कि यूरोप में कंपनी का प्रवेश वैश्विक बाजारों के लिए भारत में डिजायन इलेक्ट्रिक वाहनों को वितरित करने की इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
अल्ट्रावॉयलेट F77 Mach 2 Recon की खासियत
अल्ट्रावॉयलेट F77 Mach 2 Recon एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो प्रदर्शन और रेंज के मामले में नई ऊंचाइयाँ छूती है. इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस बाइक में 40 बीएचपी का पावरफुल मोटर और 100 एनएम का पीक टॉर्क है. इसकी 10.3 kWh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 211 से 323 किलोमीटर तक की रेंज देती है. तीन राइडिंग मोड्स के साथ, यह बाइक 0 से 60 और 0 से 100 की रफ्तार क्रमशः 2.8 और 7.7 सेकंड में पकड़ लेती है.
MG Windsor EV की प्राइस का खुलासा, कम कीमत पर शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार