बिंदास लुक और नए स्टाइल में धमाल मचाने आ गई Ultraviolette की नई बाइक
Ultraviolette F77 Mach 2: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता अल्ट्रावायलेट ने भारतीय बाजार में अपनी एफ77 मैक 2 को दो नए वेरिएंट स्टैंडर्ड और रेकॉन में लॉन्च कर दिया है. इसका लुक काफी बिंदास है और इसका स्टाइल बिल्कुल नया है.
Ultraviolette F77 Mach 2: भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावायलेट ने बाइक बाजार में एफ77 मैक 2 को बिंदास लुक और नए स्टाइल के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और रेकॉन में पेश किया है. ये दोनों वेरिएंट्स के परफॉर्मेंस, रेंज और फीचर अलग-अलग हैं. कंपनी ने इस बाइक को बाजार में पेश करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस बाइक को 5,000 रुपये की टोकन मनी पर बुक कराया जा सकता है.
अल्ट्रावायलेट एफ77 मैक 2 का डिजाइन
अल्ट्रावायलेट एफ77 मैक 2 का डिजाइन मार्केट में पहले से उपलब्ध एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक की तरह ही है, लेकिन इसमें तीन अलग पर्सनैलिटी एयरस्ट्राइक, लेजर और शेडो मिलती है. सभी में इससे मैच करते अलग कलर भी दिए गए हैं. एफ77 मैक 2 के दोनों वेरिएंट्स की परफॉर्मेंस, रेंज और फीचर अलग-अलग है. अल्ट्रावायलेट एफ77 मैक 2 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को स्टील ट्रेलिस फेम पर तैयार किया गया है. इसमें प्रीलोड एडजस्टेबल 41 मिलीमीटर इनवर्टेड फॉर्क और प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. इस बाइक की राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच अलॉय व्हील लगे हैं, जिन पर आगे 110-सेक्शन और पीछे 150-सेक्शन टायर चढ़े हैं. ब्रेकिंग के लिए आगे 320 मिलीमीटर और पीछे 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक, ड्यूल-चेनल एबीएस के साथ दिए गए हैं.
अल्ट्रावायलेट एफ77 मैक 2 का बैटरी पैक
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अल्ट्रावायलेट एफ77 मैक 2 के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 7.1केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज में 211 किलोमीटर की रेंज देता है. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 27 किलोवाट या 36.7 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटे है. इसे 0 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 2.9 सेकंड और 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 7.8 सेकंड लगते हैं. वहीं, रेकोन वेरिएंट में 10.3 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज में 323 किलोमीटर की रेंज देता है. इस वेरिएंट में लगी मोटर 30 किलोवाट या 40.2 पीएस की पावर और 100 एनएम का टॉर्क ोनरेट करती है. इसकी टॉप स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटे है. इसे 0 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 2.8 सेकंड और 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 7.7 सेकंड लगते हैं.
अल्ट्रावायलेट एफ77 मैक 2 का चार्जिंग टाइम
अब अगर हम अल्ट्रावायलेट एफ77 मैक 2 के चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को स्टैंडर्ड चार्जर से 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं. वहीं, रेकोन वेरिएंट को 5 घंटे लगते हैं. बूस्ट चार्जर से स्टैंडर्ड वेरिएंट को 20 से 80 फीसदी चार्ज होने में 1.5 घंटे और रेकोन वेरिएंट को 2.5 घंटे लगते हैं. अल्ट्रावॉयलेट सुपरनोवा प्लस 12 किलोवॉट फास्ट चार्जिंग से स्टैंडर्ड वेरिएंट को 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 45 मिनट और रेकोन वेरिएंट को 60 मिनट लगते हैं.
अल्ट्रावायलेट एफ77 मैक 2 के फीचर्स
अल्ट्रावायलेट एफ77 मैक 2 के फीचर्स की बात की जाए, तो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 3 लेवल रिजनरेशन ब्रेकिंग दी गई है. वहीं, रेकोन वेरिएंट में 10 लेवल रिजनरेशन ब्रेकिंग ऑप्शन है. इसके अलावा, रेकोन वेरिएंट के साथ 3 लेवल ट्रेक्शन कंट्रोल स्टैंडर्ड दिया है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में यह ऑप्शनल एड-ऑन के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइड मोड के तौर पर ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें चार्जर लिमिट, पार्क असिस्ट, फाइंड माय एफ77 और डीप स्लीप/वेकेशन मोड जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं, लेकिन वायलेट एआई जियोफेंसिंग/डेल्टा वॉच, लॉकडाउन, क्रैश अलर्ट और डेली राइड एनालिटिक्स को अलग से खरीदना पड़ेगा.
अल्ट्रावायलेट एफ77 मैक 2 की कीमत और मुकाबला
भारत के एक्स शोरूम में अल्ट्रावायलेट की इलेक्ट्रिक बाइक एफ77 मैक 2 स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है, जबकि इसके रेकॉन की कीमत 3.99 लाख रुपये है. इस शुरुआती कीमत का फायदा केवल पहले 1,000 ग्राहकों को दिया जाएगा. कंपनी की ओर से इसकी बुकिंग अमाउंट 5,000 निर्धारित की गई है और इसकी डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मई 2024 में शुरू होगी. फिलहाल, इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में इसका कोई मुकाबला नहीं है.
अल्ट्रावायलेट एफ77 मैक 2 के वेरिएंट्स कौन-कौन से हैं?
एफ77 मैक 2 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है: स्टैंडर्ड और रेकॉन। दोनों के परफॉर्मेंस, रेंज, और फीचर्स अलग हैं।
इस बाइक की रेंज और बैटरी क्षमता क्या है?
स्टैंडर्ड वेरिएंट में 7.1kWh बैटरी है, जो 211 किलोमीटर की रेंज देती है। रेकॉन वेरिएंट में 10.3kWh बैटरी है, जो 323 किलोमीटर की रेंज देती है।
अल्ट्रावायलेट एफ77 मैक 2 को बुक करने की प्रक्रिया क्या है?
आप इस बाइक को 5,000 रुपये की टोकन मनी पर बुक कर सकते हैं। बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी मई 2024 से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी।
इस बाइक का चार्जिंग टाइम क्या है?
स्टैंडर्ड वेरिएंट को स्टैंडर्ड चार्जर से 20-80% चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं, जबकि रेकॉन वेरिएंट को 5 घंटे लगते हैं। बूस्ट चार्जर से यह समय घटकर 1.5 घंटे और 2.5 घंटे हो जाता है।
इस बाइक की कीमत क्या है?
एफ77 मैक 2 स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 2.99 लाख रुपये है, जबकि रेकॉन वेरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपये है। शुरुआती कीमत का फायदा पहले 1,000 ग्राहकों को दिया जाएगा।