22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vespa 946 Dragon: नाम और काम स्कूटर का, मगर दाम महिंद्रा के स्कॉर्पियो से भी ज्यादा

Vespa 946 Dragon एडिशन इटली से पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) के रूप में आता है, जहां इसे हाथ से तैयार किया जाता है. यह सीमित-संस्करण स्कूटर हांगकांग के लूनर न्यू ईयर को मनाने के लिए विश्व स्तर पर लॉन्च किया गया था.

Vespa ने भारत में अपना अब तक का सबसे ख़ास और महंगा स्कूटर, Vespa 946 Dragon एडिशन लॉन्च कर दिया है. 14.28 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली यह कलेक्टर एडिशन स्कूटर बेस मॉडल महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी से भी महंगी है, जिसकी शुरुआती कीमत 13.61 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. यह मॉडल अब देशभर के Motoplex शोरूम पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है.

D405367Dec7C54Ef7B66947818Fdea62
Vespa 946 dragon: नाम और काम स्कूटर का, मगर दाम महिंद्रा के स्कॉर्पियो से भी ज्यादा 4

वेस्पा 946 ड्रैगन एडिशन इटली से पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) के रूप में आता है, जहां इसे हाथ से तैयार किया जाता है. यह सीमित-संस्करण स्कूटर हांगकांग के लूनर न्यू ईयर को मनाने के लिए विश्व स्तर पर लॉन्च किया गया था. इसमें अपनी प्रोफ़ाइल के साथ और हेडलैंप के नीचे एक पन्ना हरे रंग की प्रिन्ट में एक आकर्षक ड्रैगन की तस्वीर है, जो समृद्धि का प्रतीक है.

Ea1C193E100B7C73Ca50627122Dfb9E6
Vespa 946 dragon: नाम और काम स्कूटर का, मगर दाम महिंद्रा के स्कॉर्पियो से भी ज्यादा 5

Also Read: Prabhas Car Collection: Kalki 2898 AD के स्टार के पास हैं एक से बढ़कर एक कारें

Vespa 946 Dragon में मेटल-मोनोकोक बॉडी, सिंगल लीडिंग-लिंक शॉक, 12 इंच के पहिए और दोनों 220 मिमी डिस्क ब्रेक हैं. यह परिचित 150cc, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 12.7 hp और 12.8 Nm का पीक टॉर्क बनाता है.

714015Bcb8Ef40D26Ed93Ff2Abee3312
Vespa 946 dragon: नाम और काम स्कूटर का, मगर दाम महिंद्रा के स्कॉर्पियो से भी ज्यादा 6

इसके अलावा, वेस्पा 946 ड्रैगन खरीदने वालों को एक limited Edition वेस्पा ड्रैगन वर्सिटी जैकेट भी मिलेगी. यह फैशन आइटम, भारत में वेस्पा के लिए पहला, पन्ना हरे रंग के ड्रैगन रूपांकनों और जटिल कढ़ाई के साथ रिब्ड वूल और नप्पा लेदर स्लीव्स की सुविधा देता है, जो स्कूटर के डिजाइन को दर्शाता है.

कंपनी इस एडिशन की वैश्विक स्तर पर केवल 1,888 यूनिट बेचेगी, हालांकि भारत को आवंटित संख्या अभी ज्ञात नहीं है.

Also Read

अगर बाढ़ में डूब जाए आपकी कार, क्या तब भी मिलेगी आपको इंश्योरेंस कवर? जानिए सबकुछ
Hyundai Inster EV छोटा पावर हाउस, 355 Km की रेंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें