Viral Video: ओला लाने जाने जा रही सेल्फ ड्राइव स्कूटर? जानें वायरल वीडियो का सच

बदलती दुनिया के साथ तकनीक भी बदल रही है अबतक दुनिया टेसला के Driverless कार को देख कर हैरान थी इस बार ओला इलेक्ट्रिक ने सको हैरत में डाल दिया है. ओला अपने अलगे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जो एक Driverless Scooter है, इसकी ट्रायल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Abhishek Anand | May 15, 2024 12:24 PM

OLA-SOLO Driverless Scooter: OLA ने एक अप्रैल को OLA-SOLO की घोषणा की थी जिसके बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ओला बहुत जल्द सेल्फ ड्रिवन इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने जा रही है वहीं कई लोग इसे अप्रैल फूल से लेकर जोड़ रहे हैं. वहीं आज OLA के सीईओ Bhavish Aggarwal ने एक ट्वीट किया है और बताया है कि हकीकत क्या है.

Bhavish Aggarwal ने क्या कहा

Bhavish Aggarwal ने अपने ट्वीट में लिखा ”हमने कल ओला सोलो की घोषणा की. यह वायरल हो गया और कई लोगों ने इस पर बहस की कि क्या यह असली है या अप्रैल फूल का मजाक है! जबकि वीडियो का उद्देश्य लोगों को हंसाना था, इसके पीछे की तकनीक कुछ ऐसी है जिस पर हम काम कर रहे हैं और प्रोटोटाइप बनाया है. यह दर्शाता है कि हमारी इंजीनियरिंग टीमें किस प्रकार का अग्रणी कार्य करने में सक्षम हैं.
ओला सोलो गतिशीलता के भविष्य की एक झलक है और हमारी इंजीनियरिंग टीमें दोपहिया वाहनों में स्वायत्त और स्व-संतुलन तकनीक पर काम कर रही हैं, जिसे आप हमारे भविष्य के उत्पादों में देखेंगे.”

Also Read: KIA Carens 7-सीटर फेसलिफ्ट के फीचर्स का नहीं है कोई तोड़, जानें क्या है खास?

Ola Self Driven Electric Scooter

भाविष अग्रवाल के बयान से ये साफ हो गया है कि ओला इलेक्ट्रिक में कुछ अलग ही प्लानिंग हो रही है. ओला इलेक्ट्रिक भविष्य में Self Driven Electric Scooter लाने वाली है जिसका परीक्षण चल रहा है. ओला अगर सेल्फ ड्रिवन स्कूटर लेकर आती है तो ये एक क्रांति साबित होगी मगर ध्यान देने वाली बात है कि भारत सरकार ने अबतक भारत में सेल्फ ड्रिवन गाड़ियों के लिए अनुमति नहीं दी है, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसे लेकर दो-टूक में ना किया था.

Also Read: Car Care Tips: इस वजह आपकी कार देती ज्यादा धुआं?

Next Article

Exit mobile version