Loading election data...

Bajaj Freedom 125 CNG की दुनिया भर में डिमांड, भारत समेत इन 6 देशों में होगी बिक्री

Bajaj देश में Freedom 125 CNG प्रोडक्शन बढ़ाने का प्रयास कर रही है. कंपनी का फोकस शुरुआत में उन राज्यों पर है, जहां सीएनजी नेटवर्क की पकड़ मजबूत है. इन राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं.

By Abhishek Anand | July 10, 2024 7:50 AM
an image

Bajaj Freedom 125: बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 बनी है. ये बाइक केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के और छह देशों में बिकने के लिए जाने वाली है. लेकिन, शुरुआत में इस बाइक की इंडियन मार्केट में पकड़ बनाने की तैयारी है. बजाज की ये बाइक देश के साथ-साथ विदेश में भी अपना परचम लहराना चाहती है.

नितिन गडकरी की मौजूदगी में हुई थी लॉन्चिंग

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में Bajaj Freedom 125 CNG की लॉन्चिंग की गई थी और अब इसे भारत समेत मिस्र, तंजानिया, पेरू, कोलंबिया, बांग्लादेश और इंडोनेशिया में भी बेचा जाएगा मगर बजाज का सबसे पहले फोकस भारत पर ही होगा.

Also Read: Bajaj Freedom 125 CNG के लॉन्च होते ही सीएनजी से जुड़ी कई गलतफहमियां दूर हुईं

Bajaj Freedom 125 CNG: प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर

Bajaj देश में Freedom 125 CNG प्रोडक्शन बढ़ाने का प्रयास कर रही है. कंपनी का फोकस शुरुआत में उन राज्यों पर है, जहां सीएनजी नेटवर्क की पकड़ मजबूत है. इन राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं. बजाज अभी शुरुआती 2 से 3 महीनों में इस सीएनजी बाइक के 10 हजार मॉडल तैयार करने वाली है. वहीं इस वित्त वर्ष 2024-25 के आखिर तक कंपनी की कोशिस 30 हजार से 40 हजार यूनिट्स का प्रोडक्शन करने की होगी.

Bajaj Freedom 125 CNG: माइलेज

Bajaj Freedom 125 CNG में एक 2 लीटर का सीएनजी टैंक है जिसमें फुल करवाने पर आप आराम से 300 किलोमीटर का सफर ते कर सकते हैं, इसके साथ ही इस बाइक में 2 लीटर का एक फ्यूल टैंक भी है और कंपनी 65 किलोमीटर प्रति लीटर से माइलेज का दावा करती है.

Bajaj Freedom 125 CNG: सेफ़्टी

इस बाइक में सीट के नीचे सीएनजी टैंक है सुनने में ये थोड़ा अटपटा और खतरनाक लगता है मगर बजाज में लॉन्चिंग के दौरान जो क्रैश टेस्ट का वीडियो मीडिया के सामने पेश किया उसे देख कर इस बाइक की सेफ्टी पर सवालिया निशान खड़े नहीं किये जा सकते.

Also Read: कितना भी बड़ा हो परिवार, ये 14 सीटर सवारी सबको साथ कराएगी सफर, कीमत मात्र 10 लाख

Exit mobile version